भिलाई। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आह्वान पर 15 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मयंक गुप्ता ने वार्ड 22 कुरूद बस्ती में वॉल राइटिंग करवाया है।

मयंक गुप्ता ने बताया कि 16 लाख आवास को रोक के रखने का काम जो कांग्रेस को सरकार ने किया उसके लिए कुरूद बस्ती में वॉल राइटिंग के माध्यम से 15 मार्च को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर जिन हितग्राहियों को अभी तक आवास नहीं मिल उन आवास पर वाला राइटिंग करवाया गया। वॉल राइटिंग में “रायपुर चलव… रायपुर चलव.. रायपुर चलव…, मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे हे भूपेश सरकार, 15 मार्च विधानसभा घेराव” को कुरूद बस्ती की दिवालों में लिखवाया गया।

सोमवार को वॉल राइटिंग करवाने में मयंक गुप्ता (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो छ.ग.), सन्नी यादव (छाया पार्षद वार्ड 24), योगेंद्र देवांगन, अजय वारी, हितेश यादव, हंसराज नायक, शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे।


