छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कार चालक ने जानबूझकर बछड़े को कुचला…! वीडियो आया सामने… देर रात ड्राइवर ने रिवर्स लेकर दोबारा चढ़ाई गाड़ी; FIR दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कही जानी बिलासपुर में एक कार चालक ने जानबूझ कर एक बछड़े को रौंद दिया। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। मंगलवार देर रात कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर कार चढ़ाई फिर रिवर्स कर उसे दोबारा कुचला। बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। ये मामला तारबहार क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने गौ-सेवकों को वीडियो सौंपकर, दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गिरी गोस्वामी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके मुताबिक कार नंबर से आरोपी की पहचान तारबहार निवासी शेख शाहिद के रूप में हुई है। आरोपी की खिलाफ FIR दर्जन कर की गईं है। बिलासपुर की निधि जीव आश्रय की एनिमल रेस्क्यूअर निधि तिवारी ने भी यह मामला प्रमुखता से उठाया है।

यहां क्लिक कर देखिये वीडियो

Exit mobile version