बिलासपुर में राहुल गांधी ने देवेंद्र यादव का किया जमकर प्रचार: 50% से ज्यादा का रिजर्वेशन देने की कही बात… बोले- किसानों का होगा कर्ज माफ; BJP ने किया प्रहार

बिलासपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के लिए अब लगभग 1 हफ्ते का समय बाकी है। भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस की और से बिलासपुर के लिए लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव का प्रचार करने सांसद राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने सभा के दौरान मंच में देवेंद्र यादव को बुलाया और उनका हाथ पकड़ कर जनता से कहा कि, “इसको भइया लोकसभा में पहुंचाना हैं, ये आपकी जिम्मेदारी है, ये मैं इसको जनता हूँ, ये आपके लिए अच्छा काम करेगा, यहां जो युवा है पूरा दम लगा के इसका समर्थन करना है इसको जीताना है पहुंचाना है लोकसभा आपकी रक्षा करेगा।”

इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम आरक्षण में लगे 50 प्रतिशत के कैप को हटा देंगे। हम इससे ज्यादा का आरक्षण देंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि, हमारी सरकार आते ही सभी का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और MSP का कानून भी कांग्रेस लेकर आएगी। राहुल गांधी की सभा से पहले कांग्रेस के झंडे-बैनर को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने निकालने की कार्रवाई की तो जमकर हंगामा हो गया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कह रहे थे कि, आप FIR करा दीजिए लेकिन इस कार्रवाई का विरोध हम करेंगे। वहीं राहुल की सभा में बस्तर से प्रत्याशी कवासी लखमा थिरकते नजर आए। कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे भी 30 अप्रैल को प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सभा जांजगीर-चांपा लोकसभा में होगी। इसके अलावा 2 मई को प्रियंका गांधी भी कोरबा लोकसभा में प्रचार करने पहुंचेंगी।

राहुल गांधी के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने किया प्रहार

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे पर अपना बयान देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जिस कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर संविधान का कत्ल किया हो, चुनी हुई सरकारों को लगातार बर्खास्त किया हो ,वह संविधान को हाथ में लेकर घूमने का नाटक कर रहे हैं। राहुल गांधी अब एक ऐसे शख्स हो चुके हैं जो कुछ भी वास्तविक नहीं करते, केवल नाटक करते हैं वह मंदिर जाते हैं तो वह नाटक होता है, संविधान को हाथ में लेते हैं तो वह नाटक होता है ,राहुल गांधी ने देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का काम लगातार किया है।

Exit mobile version