बालोद। छत्तीसगढ़ में दुर्ग रेंज अंतर्गत बालोद जिले के पुलिस विभाग के पुलिस थाने और चौकियों के सेटअप में बड़ा बदलाव हुआ है। 4 निरीक्षकों, 4 उप-निरीक्षकों और 7 सहायक उप-निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। इस आदेश से 9 चौकी और थाना प्रभारी भी बदले गए है। बालोद पुलिस कप्तान IPS सरजू राम भगत ने तबादले का आदेश जारी किया है।
देखिये आदेश की कॉपी :-



