सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। इंसान कितने क्रूर हो सकते है आपको इस मामले से समझ आ जाएगा। सुकमा जिले केरलापाल इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हांलाकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। जहां कुछ ग्रामीण बेजुबान जानवर वन्यजीव भालू के साथ क्रूरता करते हुए नजर आ रहे है। जिसका वे वीडियो बना रहे है और बाकि लोग हंसते हुए नजर आ रहे है। क्रूरता इस प्रकार की गई की बेजुबान जानवर की आवाजें सुनकर आप उसके दर्द का अंदाजा लगा सकते है। इस मामले से बड़ा सवाल ये उठता है कि, क्या इंसानियत मर गई है? किसी जींव को तकलीफ देते हुए लोगों कप मजा आ रहा है?

वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीणों ने भालू के पैरों को तार से मदद से डंडे पर बांधा, मुंह और पंजा तोड़ा, सिर पर वार किया है। इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा। बताया जा रहा है कि तड़पा-तड़पा कर उसे मार दिया गया है। करीब ढाई मिनट लंबे इस वीडियो में एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है। दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया। मुंह से खून निकल रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग भी एक्शन में आ गई है। आरोपी का पता बताने पर 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में युवक पहले उसके सिर पर वार करता दिखा फिर उसके पंजे को भी तोड़ता नजर आया। बाल खींचे गए। जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं। जो जोर-जोर से हंस रहे। वहीं CCF आरसी दुग्गा ने कहा कि इसपर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं इसका पता लगाएंगे। जिसके बाद वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई होगी। इसमें 2 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास का प्रावधान है।