रायपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान अनुशासन और नियमों के पालन के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं ओर सहयोग का आग्रह किया है। इस पत्र में मंदिर व्यवस्थापकों से अनुरोध किया गया है कि वे धर्म की गरिमा बनाए रखें और धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार की अराजकता या अव्यवस्था को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। पत्र में वर्तमान समय में कुछ लोगों द्वारा धार्मिक स्थल और धर्म से जुड़ी चीजों के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की गई है। इसे ध्यान में रखते हुए, विश्व हिंदू परिषद ने मंदिरों के संचालन में सुधार लाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। इस अधिसूचना में विहिप ने मंदिर व्यवस्थापकों से अपील की है कि वे उपरोक्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि धर्म की पवित्रता और मंदिर की गरिमा बनी रहे। डॉ. आचार्य नीलेश शर्मा, प्रांत प्रमुख, मंदिर एवं अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ ने ये पत्र जारी किया है।



