दुर्ग। दुर्ग में कल रात एक हैरान करने वाली घटना हुई। कार सवार ने एक युवक को उसका कॉलर पकड़ कर करीब 3 किलोमीटर तक रोड में घसीटा। इस पुरे मामला का वीडियो पीछे से आ रहे कुछ कार सवारों ने बनाया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है। ये मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
देखिये Video :-
दुर्ग में कार सवार ने युवक को 3 किलोमीटर लटका कर घसीटा: मामूली बात पर विवाद, फिर हुआ ये कांड… एक आरोपी लगा पुलिस के हाथ दूसरा फरार; देखिये हैरान करने वाला ये Video
— BHILAI TIMES (@bhilaitimes) December 18, 2023
Read – https://t.co/NoJJHkAZGe@PoliceDurg @DurgDist @yashwantbhilai @labheshghosh #durg #crime #Chhattisgarh pic.twitter.com/enpx6M3066
बताया जा रहा है की कार सवार लोगों के द्वारा छोटी सी बात को लेकर 3 किलोमीटर एक युवक को कार के कांच में हाथ को फंसा कर घसीट दिया। युवक की गलती इतनी थी कि युवक बाइक में सवार था। इस समय कार बाइक सवार को ठोकर मार देती है, जिसके बाद बाइक सवार युवक कार सवार से पूछने आया तो उसे समय कार सवार ने कार के विंडो में हाथ फंसा कर 3 किलोमीटर तक युवक को दौड़ा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
आपको बता दे कि, जिस कार में ये घटना को अंजाम दिया गया वो स्विफ्ट कार रायपुर पासिंग थी। उसने पटेल चौक में एक बाइक सवार लड़के को पहले टक्कर मारी, जब युवक उन लोग के पास बात करने गया तो उसके हाथ को कांच में फंसा के उसको लटका कर तीन किलोमीटर दूर तक वैसे ही लटका के लेकर गए और उसको दीवाल से रगड़कर मार के गिरने की कोशिश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड में ले गए, वहां से उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो युवक को उतारकर फरार हो गया और कार में सवार लोगों को आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया, घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी अभी भी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।