भिलाई। अमेरिका की आईटी कंपनी बोडेक्स ने भिलाई के डेवलपमेंट सेक्टर्स में 7वीं वर्षगांठ पर नए कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान कंपनी के फाउंडर सुमित पाराशर ने एक अनोखी पहल की। उन्होंने नजदीक के सरकारी प्राथमिक शाला के बच्चों को आमंत्रित कर रिबन व केक कटिंग की।
इस दौरान आमंत्रित छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेट करने का अवसर प्रदान किया गया। साथ में मनोरंजन के लिए सभी छात्रों को मैक्डोनाल्ड्स में ले जाकर उनके साथ लंच किया। बच्चों को पूरे कार्यक्रम के दौरान मौज- मस्ती के साथ साथ सॉफ्टवेयर कंपनी की कार्यप्रणाली के बारे में जानने का मौका मिला।
कार्यक्रम में शाला के हेडमास्टर हरनारायण राजपूत के साथ उनके सहयोगी शिक्षक शैल कुमार, भूमिका वर्मा, रूखमणी वर्मा व बोडेक्स टीम से वीरेंद्र कश्यप, राजेश साव, युवराज वर्मा, नितेश शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, शुभांगी पोकले, सोनल देवांगन, भूपेंद्र साहू व ऐश्वर्या गिरी कश्यप आदि शामिल रहें।