छत्तीसगढ़ में कल तहसीलदारों का अनिश्चित कालीन आंदोलन: तहसलीदार मारपीट मामले में प्रशासनिक अफसरों ने काम बंद करने की दी चेतावनी… वकीलों की गिरफ्तारी सहित रखी ये मांग

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो दिन पहले नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच विवाद गरमाता जा रहा है। आरोपी वकीलों की तलाश में पुलिस ने देर रात उनके घरों पर छापे मारे, लेकिन किसी का पता नहीं चला। सबके मोबाइल फोन बंद हैं।

इधर अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं तहसील कार्यालय रायगढ़ के कार्यालय में पदस्थ लिपिक रामप्रसाद सिदार, एवं भृत्य अखिलेश श्रीवास के साथ कतिपय अधिवक्ता एवं उनके अन्य साथियों द्वारा कर्तव्य में रहने के दौरान कार्यालय में गाली गलौच करते हुए मारपीट किये जाने के मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार से सभी तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

विक्रांत सिंह राठौर नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी रायगढ़ के साथ मारपीट की घटना को लेकर थाना चक्रधर नगर रायगढ़ में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है, किन्तु अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसे लेकर संगठन द्वारा निंदा प्रस्ताव पास किया गया है। संघ की मांग है कि घटना को अंजाम देने वाले समस्त अपराधियों की आज ही गिरफ्तारी किया जाए।

सभी राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा हेतु 01-04 की गार्ड के साथ एक मोहर्रीर की व्यवस्था किया जाए ताकि सभी राजस्व न्यायालयों में भयमुक्त वातावारण में कार्य संपादन किया जा सके। इस प्रकरण की घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित किया जावे। यह जानकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने दी।

प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। वहीं SDM स्तर के अफसरों ने जिले के भी सभी सरकारी दफ्तर बंद रखने की चेतावनी दी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है। जिले भर से थानेदारों को रायगढ़ बुलाया गया है।

वहीं नायब तहसीलदार से हुई मारपीट मामले में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय का स्टाफ भी शामिल रहेगा। सभी अपने-अपने कामों को बंद रखेंगे। इसके बाद मंगलवार को दोपहर 2 बजे रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थल पर प्रेस वार्ता बुलाई गई है। वहां आगे की रणनीति को लेकर मीडिया से चर्चा करेंगे।