भिलाई। भिलाई में अनुभूति श्री संस्था के सदस्यों द्वारा संस्था कार्यालय में स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया। उसके पश्चात हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी चौक में कालीबाड़ी समिति द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों को बिस्कुट केक चॉकलेट फ्रूटी के 100 पैकेट वितरण किया गया l वितरण में कालीबाड़ी समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में संस्था से गगन गोयल, रंजना पटेल, हरिंदर कौर, माया कौर, भानबति, निखिता कौर, सीमा दुबे, गायत्री, मीना, अनिन्दर कौर, अनिता साहू, बलविंदर सिंह, राजेश शर्मा, विशेष रूप से उपस्थित रहे। ये जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई।