रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई पिनाकल ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस… शहीदों को याद कर किया ध्वजारोहण

भिलाई। रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई पिनाकल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया गया। पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। आयोजन की शुरुआत में वीर सपूतों को याद करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए। क्लब के सदस्यों ने राष्ट्र गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस मौक़े पर क्लब रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई पिनाकल की अध्यक्षट्विंकल गोयल और रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, प्रतीक्षा जैन, जाया मिश्रा, निधि, पुष्पा त्रिपाठी, रीता भल्ला, सभ्यता, रोशीं, संदीप अग्रवाल, सुशिल अग्रवाल, तविषि बंसल, तान्या, निर्मला बंसल, समेत अन्य लोह शामिल हुए। ये जानकारी रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई पिनाकल की सचिव स्मिता अग्रवाल ने दी।

Exit mobile version