भिलाई में एंसीलरी इंडस्ट्री का उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया भ्रमण: एंसीलरी अध्यक्ष रतन दासगुप्ता ने समस्याओं की दी जानकारी; नगरनार स्टील प्लांट…

  • उद्योग मंत्री ने नगरनार स्टील प्लांट में यहां के उद्योगों को काम दिलाने का दिया आश्वासन

भिलाई। प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं बस्तर संभाग के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा सोमवार को अपने भिलाई प्रवास के दौरान बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता की फैक्ट्री का भ्रमण किया। उन्होंने यहां बन रहे कलपुर्जों का बारीकी से निरीक्षण किया। बीएसपी को लगने वाले कलपुर्जों का निर्माण देखकर वे बहुत खुश हुए। उन्होंने आस्वस्त किया कि बस्तर में स्थापित नगरनार स्टील प्लांट में वे यहां के स्थानीय एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योगों को भरपूर काम दिलाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए जल्द ही वह एक बैठक बुला रहे हैं।

भ्रमण के बाद उद्योग मंत्री लखमा ने यहां के एंसीलरी एवं एमएसएमई उद्योगों को हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह उद्योग किस तरह से और आगे बढ़े उसके बारे में उद्योगपतियों से पूछा। अध्यक्ष दासगुप्ता के साथ महासचिव श्याम अग्रवाल, सचिव सुरेश चावड़ा, पूर्व अध्यक्ष हरिप्रकाश सिंह, गिरीश पारख सहित अन्य उद्योगपतियों ने यहां के उद्योगों के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष दासगुप्ता ने उद्योग मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी।

उन्होंने एनएमडीसी के साथ एक बैठक बुलाई जाने की मांग की ताकि यहां के स्थानीय उद्योगों को भी वहां पर काम मिल सके। उद्योग मंत्री लखमा ने उद्योगपतियों को आस्वस्त किया कि वह जल्द ही एनएमडीसी के साथ यहां के उद्योगपतियों की एक मीटिंग बुलाएंगे। उनका प्रयास होगा कि नगरनार स्टील प्लांट में यहां के एंसीलरी और एमएसएमई उद्योगों को भरपूर कम मिल सके। एंसीलरी अध्यक्ष दास गुप्ता ने उद्योग मंत्री के इस भ्रमण को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री ने यहां के उद्योगपतियों की बात को गंभीरता से सुना तथा उनके निराकरण करने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...