Bhilai Times

CG – नशे के इंजेक्शन ने युवक की ले ली जान: तीन दोस्तों ने एक साथ लिया नशे का इंजेक्शन… घर लौटने पर बिगड़ी तबीयत… अस्पताल में एक युवान की गई जान

CG – नशे के इंजेक्शन ने युवक की ले ली जान: तीन दोस्तों ने एक साथ लिया नशे का इंजेक्शन… घर लौटने पर बिगड़ी तबीयत… अस्पताल में एक युवान की गई जान

Injection of drugs took the life of a young man

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम देवनगर में नशे के इंजेक्शन से 21 साल के युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम जगधारी प्रजापति है। इसके साथ ही 2 और युवकों ने नशे का इंजेक्शन लिया था, जिनकी जान जैसे-तैसे बच गई।

मृतक के पिता जगदीश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार 4 बजे उनके बेटे ने पप्पू उर्फ इस्माइल से नशे का इंजेक्शन लगवाया था। शाम 6 बजे वो घर पहुंचा, तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने आरोपी पप्पू पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जगधारी प्रजापति का दोस्त मोहम्मद रहमान ने बताया कि उसे नशे की लत थी। वो अक्सर नशे का इंजेक्शन लिया करता था। वो और एक और दोस्त जितेंद्र उसके पास शुक्रवार को आए और कहा कि चलो तुम्हें भी इंजेक्शन दिलवाते हैं, इंजेक्शन लगवाने के बाद बहुत अच्छा लगता है। तीनों पप्पू नाम के व्यक्ति के पास गए, जिसने 260 रुपए लेकर नशे का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद से सभी की हालत बिगड़ने लगी।

मोहम्मद रहमान ने बताया कि उसके घरवाले तुरंत आरोपी पप्पू के घर गए। तब उसने कहा कि किसी को कुछ नहीं होगा। अलग-अलग दवाई मिलाकर इंजेक्शन दिया गया है। इसलिए हालत थोड़ी बिगड़ गई है। लेकिन सभी ठीक हो जाएंगे। उसने ये भी बताया कि आरोपी ने 2 इंजेक्शन निकाले थे और उसी से तीनों दोस्तों को इंजेक्शन लगाया था। तीनों अपने-अपने घर आ गए थे, जहां उनकी हालत बिगड़ गई। इनमें से जितेंद्र और मोहम्मद रहमान तो ठीक हो गए, लेकिन जगधारी की मौत जिला अस्पताल में हो गई।

मृतक युवक के घरवालों ने सिटी कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोपी पप्पू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसे कौन सी दवाई का इंजेक्शन दिया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।


Related Articles