दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने भिलाई नगर CSP कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण… नाईट पेट्रोलिंग समेत पेंडिंग मामलों को निपटाने के दिए निर्देश

दुर्ग-भिलाई। पुलिस महानिरीक्षक (IG) दुर्ग रेंज, राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को भिलाई नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिए:

  • लंबित अपराधों का शीघ्र निपटारा: उन्होंने पिछले वर्षों के सभी लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए, उन्हें जल्द निपटाने के आदेश दिए।
  • रात्रि गश्त में सतर्कता: रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने और सतर्क रहने की बात कही। साथ ही गुंडा-बदमाशों और आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा।
  • कड़ी कार्रवाई की चेतावनी: भ्रष्ट और संदिग्ध आचरण वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
  • महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच: अपराध डायजेस्ट, केस डायरी, मर्ग और शिकायत रजिस्टरों की स्थिति की भी जांच की और अधिकारियों से इनकी सही तरीके से देख-रेख सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की अपील की और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, भिलाई नगर अनुविभाग के समस्त थाना प्रभारी, तथा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से स्टेनो श्रीनिवास राव, रीडर उप निरीक्षक राजकुमार प्रधान और पुलिस पीआरओ प्रशांत कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

Exit mobile version