दिलचस्प मामला: न तो हनीमून की प्‍लान‍िंग और न ही दुल्‍हन को घर ले जाने की च‍िंता… शादी के बाद सीधा एग्जाम हॉल पहुंचा दूल्‍हा… बाहर गाड़ी में इंतजार करती रही वधू, जानिए क्या है पूरा मामला

न तो हनीमून की प्‍लान‍िंग और न ही दुल्‍हन को घर ले जाने की च‍िंता

मल्टीमीडिया डेस्क। उत्‍तराखंड के हरिद्वार में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां दूल्‍हा (groom) शादी के बाद दुल्‍हन (bride) को लेकर अपने घर नहीं गया. बल्‍क‍ि उसने ड्राइवर से कहकर गाड़ी को घुमवा ल‍िया और सीधा एग्‍जाम देने के ल‍िए पहुंच गया. दूल्‍हे के इस कदम से एग्‍जाम सेंटर (exam center) पर हर कोई हैरान था. मंडप से एग्‍जाम देने के ल‍िए दूल्‍हा सजधज के पहुंचा था. वहीं दुल्‍हन दूल्‍हे के एग्‍जाम देने के दौरान बाहर कार में उसका इंतजार करती रही.

वकालत की पढ़ाई कर रहे तुलसी प्रसाद की कि हरियाणा के हिसार में शादी हुई, जबकि सोमवार की सुबह ही उसका एलएलबी का एग्जाम भी था. ऐसे में दूल्हे ने अपनी दुल्हन जो साथ लिया और समय को साधते हुए एग्जाम देने सीधा कॉलेज पहुंच गया. कॉलेज और एग्जाम हॉल में मौजूद शिक्षक और परीक्षार्थी भी सजे धजे दूल्हे को देखकर हैरान रह गए.

पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया की शादी के जोड़े में जिस छात्र ने पेपर दिया उसका एलएलबी का लास्ट सेमेस्टर का पेपर था. अगर वो एग्जाम छोड़ता तो उसे पूरे एक साल का नुकसान हो जाता इसलिए उसने शादी के मंडप से सीधे कॉलेज आकर देने की परमिशन ली थी. दो घंटे की परीक्षा के दौरान उसकी दुल्हल बाहर गाड़ी में इंतजार करती रही.

पारिवारिक रीति रिवाजों को निभाने और करियर को साथ लेकर चलने मे कई बार कठनाईयां पेश आने लगती है और ऐसे हालात में एक को चुनना मजबूरी बन जाता है लेकिन हरिद्वार के इस नए दूल्हे ने दोनों जिम्मेदारियों को साथ निभाकर नई मिसाल पेश की है.

Exit mobile version