International Day of the World’s Indigenous Peoples: विश्व आदिवासी दिवस के दिन भिलाई में होगा समारोह, MLA देवेंद्र यादव भी होंगे शामिल; जानिए क्या कुछ रहेगा खास?

भिलाई। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त 2023 विश्व आदिवासी दिवस समारोह इस वर्ष भी दुर्ग-भिलाई आदिवासी समाज द्वारा मनाया जायेगा। आयोजकों ने बताया कि, दुर्ग जिला में निवासरत विभिन्न आदिवासी समाज संगठनों (गोंड, हल्बा, कंवर,कण्डरा, उरांव,बिंझवार, पारधी,नागरची,आदि) के संयुक्त तत्वावधान में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे सामाजिक प्रताड़ना,शोषण,हमारी बहन बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं मूक दर्शक बनी सरकार की मनसा से छुब्ध एवम आक्रोशित हमारा यह क्षेत्रीय समाज इस संवैधानिक पर्व को आदिवासी विरोधी एवम शोषक वर्ग/ सरकारों के विरोध/ध्यानाकर्षण के रूप में मनाएगा।

आयोजकों के अनुसार, मुख्य कार्यक्रम नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर -1 भिलाई में होगा। विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत सामाजिक बंधु सपरिवार रैली के रूप में (1) सड़क 20 सेक्टर 7 बूढ़ादेव देवालय से एवम (2) रिसाली दशहरा मैदान से चलकर ग्लोब चौक सिविक सेंटर से सेंट्रल एवेन्यू, सेक्टर -5 चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल सेक्टर-1 पहुंचेगा। रैली में सभी मातृ शक्तियां ,बच्चे एवम सदस्य बंधु, संगठन द्वारा निर्धारित बैज तथा काली पट्टी लगाकर संवैधानिक अधिकारों का हनन/ मातृ शक्ति का दैहिक शोषण/आदिवासी विरोधी कानूनों का विरोध/क्रोश/शासन प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कर, आवाज बुलंद करेंगे यह रैली नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1 में सभा के रूप में तब्दील होगी जहां मुख्य वक्ता… एस. टी, एस सी,ओ. बी. सी. समाज के मुखर आवाज लक्ष्मण यादव प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी होंगे। ये जानकारी शोभराय ठाकुर सचिव, आदिवासी मंडल भिलाई नगर जिला-दुर्ग एवम समस्त आदिवासी संगठन जिला दुर्ग(छ.ग.) ने दी है।

Exit mobile version