भिलाई होने वाला है “अंतराष्ट्रीय थिएटर, म्यूजिक एवं डांस फेस्टिवल”… तैयारियों को लेकर कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ की बैठक में समिति का किया गया गठन, राष्ट्रिय-अंतर्राष्ट्रीय कला का होगा प्रदर्श; ऐसे करें रजिस्टर

भिलाई। कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष जेरी कोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें भिलाई में 7 से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नाट्य संगीत नृत्य महोत्सव के विषय में कार्य समिति का विस्तार एवं कार्य वितरण, आयोजन के वित्तीय प्रयोजन की पूर्ति तथा अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। महोत्सव के लिए कार्यकारी समिति का गठन किया गया। जिसेक अनुसार अध्यक्ष सुबीर दरिपा, कार्यकारी अध्यक्ष जेरी कोशी, महासचिव मणिमय मुखर्जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाश उपाध्याय, मनोज खन्ना, अखिलेश वर्मा, सचिव बबलू विश्वास, सहसचिव मिथुन दास व गुलाम हैदर, प्रमुख संयोजक नितेश केडिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को सर्वसम्मति से चुना गया।

कला-साहित्य अकादमी तथा नोस्टाल्जिया 80 के संयुक्त तत्वाधान में 7 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 के मध्य भिलाई में “अंतराष्ट्रीय थिएटर, म्यूजिक एवं डांस फेस्टिवल” का आयोजन किया जाना तय है। जिसमें अमेरिका, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों से तथा छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय नाट्य, नृत्य तथा संगीत विधा के समूह एवं एकल प्रस्तुतियों को आयोजन में शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत अमेरिका के नाट्य दल एपिक ऐक्टरस वर्कशॉप द्वारा विजय तेंडुलकर लिखित सखाराम बाइंडर नाटक का अंग्रेजी भाषा में मंचन, पंडित दिशारी चक्रवर्ती तथा निशांत सिंह द्वारा संतूर तथा पखावाज़ में जुगलबंदी, रंगशिल्पी, कोलकाता द्वारा ‘एक था सुखीराम’ कबीर के दोहे सह नाट्यमंचन, पदार्पण,कोननगर के कलाकारों द्वारा कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित चित्रांगदा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति सह छत्तीसगढ़ के कलाकारों की विविध प्रस्तुतियाँ समारोह के आकर्षण के केंद्र होंगे।

इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा “ऑनलाइन ऑफलाइन निःशुल्क प्रस्तुति मूलक सांगीतिक प्रशिक्षण कार्यशाला” का है।जिसे कोलकाता के प्रख्यात संगीत गुरु “पंडित दिशारी चक्रवर्ती” के नेतृत्व में संचालित किया जाना है।इस निःशुल्क प्रस्तुति मूलक सांगीतिक प्रशिक्षण कार्यशाला का ऑनलाइन सेशन नवंबर माह में ही प्रारंभ कर दिया जायेगा।इस विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी सह परिपत्र,नियमावली तथा प्रवेश पत्र (गूगल फ़ॉर्म) आयोजक द्वारा जारी कर दिया गया है।

इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी छत्तीसगढ़ स्तर के किसी भी जिले से गूगल फ़ॉर्म दिये गये गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfLb67Ype1nRLGDC2UlJ44K-A2I7RwHPaJkUARPSAraPTK77g/viewform?usp=sf_link पर क्लिक कर सीधे प्रवेश पत्र भर सकते हैं अथवा दिये गये मेल अड्रेस द्वारा [email protected] मोबाईल के माध्यम से कार्यशाला के संयोजक मणिमय मुखर्जी वरिष्ठ कलाकार तथा जीएस, आईटीएमडी 9753055544 व्हाट्सएप और 8319118408, सभी युवा कलाकार तथा समन्वयक साई चक्रवर्ती 8103852071,9179774134 दोनों व्हाट्सएप,परनराज भाटिया 8319961053 व्हाट्सएप,अनुपम भट्टाचार्य 8827402554 व्हाट्सएप,पार्थो चक्रवर्ती 9589816442 व्हाट्सएप से संपर्क कर प्रवेश पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। यह सांगीतिक कार्यशाला छत्तीसगढ़ के सभी प्रतिभागियों के लिये पूर्णतया निःशुल्क है तथा कार्यशाला में चयनित प्रतिभागियों का समारोह के अंतिम दिवस सामूहिक प्रस्तुति भी निर्धारित है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भाजयुमो भिलाई ने निकाली रथयात्रा: युवाओं को पार्टी से...

भिलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) छत्तीसगढ़ के आवाहन पर सदस्यता रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस रथयात्रा का शुभारंभ भिलाईनगर विधानसभा में वरिष्ठ...

CG जॉब्स: PM आवास योजना में अनेक पदों पर...

CG रायपुर। जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड स्तर के सहायक अभियंता, लेखापाल, विकासखण्ड समन्वयक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा...

CG – इन बच्चों को प्रतिमाह मिलेंगे 4 हजार...

रायपुर। एकीकृत बाल संरक्षण योजना, मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के देख-रेख...

MLA देवेंद्र यादव की मुश्किलें नहीं हो रही कम:...

रायपुर। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। न्यायालय ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को 21 अक्टूबर*...

ट्रेंडिंग