IPS cadre allocation: छत्तीसगढ़ को मिले 6 नए आईपीएस, दो को मिला होम कैडर, देखिए लिस्ट

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों का कैडर आबंटन कर दिया है। छत्तीसगढ़ को छह नए आईपीएस मिले हैं। दो आईपीएस को होम कैडर मिला है। बाकी चार दूसरे कैडर में भेजे गए हैं। छत्तीसगढ़ के इशु अग्रवाल को छत्तीसगढ़ का होम कैडर मिला है, वहीं 376वीं रैंक हर्षित मेहर को भी होम कैडर मिला है। अन्य आईपीएस की बात करें तो 228वीं रैक मध्य प्रदेश के मयंक मिश्रा को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। उसी तरह से 354वीं रैंक यूपी के विमल कुमार पाठक को छत्तीसगढ़, 377वीं रैंक राजस्थान के राहुल बंसल को छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की तहसीनबान दवादी को छत्तीसगगढ़ कैडर मिला है।

Exit mobile version