CG में ITI स्टूडेंट ने लगाई फांसी: कमरे में फंदे पर लटकते मिला शव… छात्र ने मोबाइल में सुसाइड नोट में लिखा – मेरे जाने के बाद मेरे माता पिता को समझ मे आएगी मेरी कीमत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आईटीआई कर रहे छात्र ने मोबाइल में मैसेज लिख कर आत्महत्या कर ली। छात्र के द्वारा रोशनदान में फांसी लगा कर आत्महत्या की है। मरने से पूर्व छात्र ने मोबाइल में मैसेज भी लिखा है, पर उसे किसी को सेंड नही किया। इसमें लिखा है कि मम्मी-पापा आप लोग मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

मूलत: जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ निवासी अंकित राय (21) पिता उमेंद राय सरकंडा के राजीव विहार में अपने मामा सीताराम के घर में रहता था। साथ में परिवार के सदस्य भी रहते थे। सोमवार को परिवार वाले अपने गृह ग्राम पामगढ़ गए थे। इस दौरान अंकित घर में अकेला था। दोपहर करीब 2 बजे उसका मामा सीताराम घर पहुंचा, तब अंकित की लाश कमरे में फंदे पर लटक रही थी।

ITI का स्टूडेंट था अरविंद
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अरविंद 12वीं कक्षा की पढ़ाई के बाद ITI की ट्रेनिंग कर रहा था। वह पिछले एक साल से बिलासपुर में रहता था। उसके साथ उसके मम्मी-पापा भी रहते थे। अरविंद अपने मामा के निर्माणाधीन मकान की देखरेख भी करता था। सोमवार को उसे घर में छोड़कर परिजन अपने गांव चले गए थे।

छात्र के मोबाइल में लिखा था मैसेज
सोमवार शाम सरकंडा पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और युवक की तलाशी ली। इस दौरान उसके जेब से मोबाइल मिला। जांच में पता चला कि छात्र ने मोबाइल में मैसेज टाइप कर रखा था और स्क्रीन शॉट भी लिया था। उसमें लिखा था कि मम्मी-पापा आप लोग को मेरी कीमत नहीं समझते। मेरे जाने के बाद आप लोगों को मेरी कीमत समझ में आएगी। TI हरीश तांडेकर का कहना है कि मैसेज देखकर लग रहा है कि छात्र की गतिविधियों से उसके परिवार वाले नाराज रहते थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग