जशपुर पुलिस ने गौ-तस्करी और हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार, गौ-वंश की हत्या कर तैयार कर रहे थे मांस… SP शशिमोहन के निर्देश पर फरार आरोपी दबोचा गए

जशपुर। जशपुर जिले में गौ-तस्करी और गौ-वंश की हत्या के मामलों में जशपुर पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे थे। इस कार्रवाई के तहत आस्ता और बगीचा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी विभिन्न स्थानों पर गौ-वंश की तस्करी और हत्या में शामिल थे। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जशपुर के एसपी के नेतृत्व में पूरी की गई है। जिले में पुलिस कप्तान IPS शशिमोहन सिंह के निर्देश पर लगातार गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन ले रही है।

IPS Shashi Mohan Singh

गिरफ्तार आरोपीगण:

आस्ता थाना के मामले में…

मो. असगर अंसारी उर्फ गुड्डू (32 साल), निवासी आस्ता
मो. असगर अंसारी उर्फ बाबू (21 साल), निवासी खम्हली, थाना आस्ता
दीपक तिर्की (32 साल), निवासी चिकपाठ

बगीचा थाना के मामले में…

कौशल तिर्की (35 साल), निवासी सेमरजोबला, थाना बगीचा
गिरधारी राम (41 साल), निवासी सेमरजोबला, थाना बगीचा

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 10.08.2024 को आस्ता थाना क्षेत्र के अमगांव भाटापाठ जंगल में गौ-वंश की तस्करी करते हुए कुछ लोग झारखंड की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर 08 गौ-वंश को जप्त किया था। आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी लगातार तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों ने इस तस्करी को स्वीकार किया है और उन पर सख्त कार्रवाई की गई। थाना बगीचा के मामले में 06.12.2024 को प्रार्थी ने देखा कि गौ-वंश की हत्या कर मांस बना रहे आरोपी मौके से भाग गए थे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए। यह कार्यवाही जशपुर एसपी के निर्देशन में की गई है, जिनकी रणनीति और प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई।

कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी:
आस्ता थाना – उप निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. संदीप, आर. 451 जगनारायण, आर. अम्बुज
बगीचा थाना – निरीक्षक रामसाय पैंकरा, प्र.आर. 213 लक्ष्मण सिंह, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, न.सै. 225 बलीराम