जशपुर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली बड़ी सफलता: एक और नाबालिग बच्ची को बलरामपुर से सकुशल ढूंढा… अब तक 25 बच्चों का रेस्क्यू

जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद किया है। यह घटना थाना कुनकुरी क्षेत्र की है, जहां एक आरोपी ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था। पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए बच्ची को बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र से ढूंढ निकाला और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

03 फरवरी 2025 को थाना कुनकुरी में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 27 जनवरी 2025 से घर से गायब है। उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से भी कोई सूचना नहीं मिली। महिला को शक था कि उसकी बेटी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है।
इसके बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। अपराध धारा 137(2), 87, 64, 96 और 5, 6 पास्को एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस की सक्रिय मुखबीर तंत्र और तकनीकी सहायता के आधार पर, पुलिस को पता चला कि बच्ची आरोपी अमितेश उर्फ सुंदर नगेसिया के साथ बलरामपुर जिले के कुसमी में है। पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची को आरोपी के कब्जे से सकुशल बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने उसे प्यार और शादी का झांसा देकर कुसमी ले गया था और इस दौरान उसका शारीरिक शोषण भी किया।

आरोपी अमितेश उर्फ सुंदर नगेसिया (उम्र 23 वर्ष) के खिलाफ अपराध साबित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64, 96 बी एन एस, और 5, 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक अलिका पैंकरा, आरक्षक लियोन कुजूर, और साइबर सेल जशपुर के उप निरीक्षक श्री नसरुद्दीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी रहेगा। जशपुर पुलिस टीम अब अन्य राज्यों में भी बच्चों की तलाश के लिए गई हुई है और यह अभियान जारी रहेगा। इस मिशन के तहत, पिछले एक माह में 25 बच्चों को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। जशपुर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

ट्रेंडिंग