ड्रग्स के खिलाफ जशपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार… 1 क्विंटल गांजा जब्त; IPS शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में जारी है अभियान

जशपुर। जशपुर SP IPS शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में ड्रग्स के खिलाफ जशपुर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो गांजा तस्करी कर रहे थे। यह घटना 12 जनवरी 2025 को घटित हुई, जब पुलिस ने तपकरा-घुमरा-बनडेगा मार्ग पर नाकाबंदी की थी। गांजा तस्करी करने वाले दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वे एक मारुति स्विफ्ट कार से ओडिशा से गांजा उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने उनकी कार से लगभग 1 क्विंटल गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कार के विभिन्न हिस्सों में गांजे को छिपाया था। कार की ड्राइवर सीट के पास 7 पैकेट, पीछे सीट के नीचे 11 पैकेट और कार के डिक्की से 28 पैकेट गांजा बरामद हुआ।

आरोपी:

  1. सूरज गौतम (19 वर्ष), निवासी मुशीलाठपुर, थाना भदोही, जिला भदोही, उत्तर प्रदेश
  2. शिवम गुप्ता (23 वर्ष), निवासी सहरमा, दुर्गागंज, थाना बरसठी, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश

इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से तस्करी में इस्तेमाल की गई कार और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में तपकरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, फरसाबहार थाना प्रभारी उप निरीक्षक विवेक भगत और पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version