दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दुर्ग के पाटन विधासभा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जिसमें उनकी सीधी टक्कर पाटन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल से होगी। जिसकी प्रक्रिया के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन में दुर्ग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए हैं।
पाटन से चुनाव लड़ेंगे अमित जोगी: पाटन से नामांकन भरने अमित जोगी पहुंचे दुर्ग… #ChhattisgarhElection2023 #jogicongres #jccj #patan #BhupeshBaghel @yashwantbhilai @gyanendrat1 @Ravimiri1 @amitjogi pic.twitter.com/MCTypCxIQR
— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) October 30, 2023


