JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर लिस्ट और कट-ऑफ

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT-बॉम्बे) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस 2022) 2022 का रिजल्ट आज 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना जेईई एडवांस स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं. इस साल, आईआईटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2022 में टॉप किया है. शिशिर को 360 अंकों में से 314 अंक मिले हैं. महिला उम्मीदवारों में, दिल्ली की तनिष्का काबरा इस टॉपर लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं, जिन्हें 360 में से 277 अंक मिले हैं.

JEE Advanced Result 2022: जेईई टॉपर्स लिस्ट

1- आर के शिशिर
2- पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल
3- वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
4- मयंक मोटवानी

JEE Advanced Result 2022: कितने छात्र हुए पास
इस साल, कुल 160,038 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 155,538 उम्मीदवारों ने दोनों पेपरों की परीक्षा दी थी. इसमें से 40,712 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

JEE Advanced Result 2022: कितनी रही कट-ऑफ
एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस की कट-ऑफ इस बार चार साल के निचले लेवल पर है. दूसरी ओर, सामान्य वर्ग के लिए, पिछले साल से थोड़ी वृद्धि हुई है. सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 88.4 पर्सेंटाइल है. यह 2021 में 87.9 प्रतिशत, 2020 में 90.3 और 2019 में 89.7 प्रतिशत थी. जबकि EWS के लिए कट-ऑफ 63.11, SC के लिए 43.08, ST के लिए 26.7, और OBC के लिए 67.0 है. जबकि पिछले साल ये EWS के लिए कट-ऑफ 68.02, SC के लिए 46.8, ST के लिए 34.6, और OBC के लिए 68.02 थी.

अब सीट आवंटन की प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो सकती है. जेईई एडवांस 2022 की अंतिम उत्तर कुंजी 3 सितंबर को जारी की गई थी. उम्मीदवारों ने 3 सितंबर से 4 सितंबर तक अंतिम उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराएं थे.

JEE Advanced Result 2022: डेढ़ लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
JEE एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी. लगभग 2.5 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. केवल 1.56 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 124 शहरों के 577 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

सभी 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में कुल 16,598 सीटें हैं, जिनको भरने के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई थी. पिछले साल की तुलना में इस साल सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. साथ ही, महिला उम्मीदवारों के लिए 1,567 अतिरिक्त सीटें रिजर्व की गई हैं. 2021 में कुल सीटों की संख्या 16,232 से बढ़कर इस साल 16,598 हो गई.

JEE Advanced 2022 Result: ऐसे चेक करें जेईई एडवांस रिजल्ट 2022

आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in 2022 या result.jeeadv.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर JEE Advanced result लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
जेईई एडवांस स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

भिलाई नगर विधानसभा में भाजपा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा:...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा अंतर्गत भिलाई नगर विधानसभा में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा प्रत्याशी विजय...

ट्रेंडिंग