भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमीटेड यानि कि सेल-बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में जॉब वैकेंसी है। ये जॉब मेडिकल सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए है। इसके लिए सेल-बीएसपी की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है। विज्ञापन में संपूर्ण बातों का उल्लेख किया गया है। इन पदों के लिए कौन-कौन एलिजेबल होंगे। इन सब बातों का जिक्र किया गया है।


3 अलग-अलग पदों के लिए इंटरव्यू कॉल किया गया है। 30 सितंबर को इंटरव्यू होगा। जनरल मेडिसिन, चेस्ट-टीबी, अर्थोपीडिक्स, पैथालॉजी, ईएनटी, ऑपथलमालॉजी, सायकेट्री, रेडियो डायग्नोसिस व यूरोसर्जरी में इनकी सेवाएं ली जाएंगी। इसके अलावा सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

इन पदों पर होने वाली है भर्ती
- रेसिडेंट हाउस ऑफिसर- MBBS, स्टाइपेंड- 25000 रुपए प्रतिमाह
- रजिस्ट्रार- MBBS व डिप्लोमा, 36000 रुपए प्रतिमाह
- सीनियर रजिस्ट्रॉर- MBBS, एमएसएमडी अथवा डीएनबी, 42 हजार रुपए

