खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने देवव्रत सिंह के बहनोई नरेन्द्र सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब नरेन्द्र सोनी हल चलाता किसान के सिम्बाल से चुनावी ताल ठोकते नज़र आएंगे।
नरेंद्र सोनी कुछ माह से जिला निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। वही देवव्रत सिंह के निधन के बाद से उनके राजनीति में कदम रखने की चर्चाए आम हो गई थी। अब जनता कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर इस पर मुहर भी लगा दी है।
खास बात यह है कि नरेन्द्र ने हालही में हुए नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। हांलाकि उन्हें चुनाव में बुरी तरह मुकी खानी पड़ी थी। इसके बाद भी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े रहे और अमित जोगी के करीबी होने का फायदा मिला और टिकट मिल गई।