CG – नारायणपुर की घटना को लेकर भाजपा ने गठित की कमेटी… दो सांसद सहित ये है सदस्य… घटना में SP को सिर पर लगी थी चोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को दो पक्षों में हुए हंगामे के बाद अब स्थिति शांत है। आईजी सुंदरराज पी, एसपी सदानंद कुमार, कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला, कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और फ्लैग मार्च किया। फिलहाल शहर में माहौल शांत है।

बता दें कि सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद के बाद कलेक्टर और एसपी समझाइश देने की कोशिश कर रहे थे। तभी भीड़ में शामिल कुछ लोग अनियंत्रित होकर प्रार्थना स्थल में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट करने लगे थे। इसी दौरान एसपी सदानंद कुमार के सिर पर भी चोट लगी। उनके सिर पर पांच टांके लगे हैं।

अब इसी मामले में भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। यह समिति संबंधित स्थान का दौरा करेगी और जांच रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी।

Exit mobile version