दुर्ग में कलयुगी बेटे ने पिता की ले ली जान: फावड़ा से गले और सीने में किया हमला… मर्डर के बाद खेत में किया दफन; आरोपी… पढ़िए ये क्राइम स्टोरी

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली है। आरोपी युवक ने अपने पिता को फावड़ा से गले और सीने में जोरदार हमला कर के मौत के घाट उतार दिया है। मर्डर करने के बाद आरोपी ने खेत में अपने पिता की डेड बॉडी दफना दी थी। ये घटना दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिता ने जमीन को बेचकर फालतू रुपए खर्च करने से परेशान बेटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई किया है। बोरी टीआई एम्ब्रोश कुजूर ने बताया कि ग्राम बिरेझर निवासी पवन कुमार पटेल को ननकट्टी शराब भट्टी में बेटा परसदा खुर्द सूरज पटेल ने जमकर शराब पिलाई। रात होने पर सूरज ने बाड़ी में पक्का मकान की छत में जाकर पवन को फिर शराब पिलाया।

इस दौरान पवन ने स्वयं के खेत को बेच कर रुपए खर्च करने की बात बताई। इसी बात को लेकर बेटा सूरज पटेल के साथ विवाद हो गया। विवाद करने से परेशान सूरज ने अपने पिता को हत्या की नियत से मकान के छत से नीचे जमीन पर धकेल दिया। पवन जिंदा पाकर मकान के भीतर रखे गैती, फावड़ा को निकालकर सूरज ने पिता के गला, सीना में जोरदार वार कर दिया। घटना में पिता की हत्या कर शव को गढ्ढा खोदकर उसे दफना कर फरार हो गया।

सुबह होने पर खेत मालिक राम कुमार पटेल अपने खेत में पहुंचा जहां चप्पल,गमछा, सब्जी खेती में घसीटने के निशान, खून के धब्बा और गढ्ढा पटा हुआ दिखने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन करने के बाद दफन हुए शव को पुलिस ने खोदकर पीएम के लिए भेज दिया। आरोपी बेटा सूरज पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पिता के साथ रात को विवाद हो गया था। इसलिए उसकी हत्या करना स्वीकार किया।

सूरज ने बताया कि जमीन को बेच कर पिता रुपए को फालतू खर्च कर रहा था। आरोपी के पास से गैती, फावड़ा, आलाजरब जप्त किया। कार्रवाई में थाना बोरी के निरीक्षक एम्ब्रोस कुजुर, प्रधान आर सुभाष बोरकर, प्रदीप बघेल, सुशील पाण्डे, आरक्षक विजेन्द्र सिंह, नागेन्द्र साहु,ऋषि यादव,जीवन साहु की भुमिका रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...

नकली सीमेंट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, अल्ट्राटेक की बोरी...

बालोद। अर्जुंदा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए नकली सीमेंट सप्लाई करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी अल्ट्राटेक कंपनी...