बिलासपुर पहुंचे कन्हैया कुमार: देवेंद्र यादव के लिए किया प्रचार, बोले – सरकार बनी तो देंगे एक लाख, बीजेपी बताये 15 सालों में उन्होंने क्या किया… ‘जनरल डायर-रावण से PM मोदी की तुलना’ भी की

बिलासपुर। NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार चुनावी प्रचार- प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। शनिवार को वे बिलासपुर पहुंचे और जलियावाला बाग की घटना में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि दी। मिडिया से बातचीत करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि, जो लोग पूछते है कि 70 साल कांग्रेस ने क्या किया। तो उन्हें भी ये जवाब देना चाहिए की 70 में से 35 साल आपका भी है तो आपने अपने इस 15 साल के कार्यकाल में क्या किया। ट्रेन वक्त पर नही चल रहा है और बुजुर्गों को मिलने वाली छूट क्यों बंद की गई है। प्लेट फार्म का टिकिट क्यों बढ़ा दिया गया और क्यों सुविधाओं को घटा दिया गया है। क्योंकि रोजगार को बंद कर दिया गया है।

कन्हैया ने जनरल डायर और रावण से बीजेपी और पीएम मोदी की तुलना की है। मंच से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए टिप्पणी की है।उन्होंने कहा कि, सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो, जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार टूट सकता है। यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल कायर को भी देश से भगाया जा सकता है। इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा।

इससे पहले, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी कांग्रेस के बहाने देश पर चोट कर रही है। केंद्र सरकार इस देश के नौजवान और युवाओं के हक पर चोट कर रही है। हमारे ऊपर जितना कीचड़ उछालना है, उछाल लें, लेकिन हकीकत ये है कि कांग्रेस की आड़ में देश पर चोट कर रहे हैं।

कन्हैया ने कहा कि इस देश में एक घंटे में 2 किसान और 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतनी बेरोजगारी कभी नहीं रही। जितनी अभी बेरोजगारी है, उतनी तो अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में नहीं थी।

रेल सुविधाओं पर उठाये सवाल
बिलासपुर रेल्वे जोन को देश का सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने वाले जोन हैं। लेकिन यहां सुविधाऐं नहीं है, जिसके बाद उन्होंने सुविधाओं को लेकर कई सवाल उठाये। जलियावाला बाग के शहीदों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, वीर शहीद जनरल डायर की गोली खाने से भी नहीं डरे तो देश का युवा संविधान की लड़ाई लड़ने के लिए भी नहीं डरेगा।

30 लाख लोगों को पक्की नौकरी बहाल करने की कही बात
कन्हैया ने कहा कि इस देश में रोजगार मांगना, महंगाई कम करने की बात करना, महिलाओं को 1 लाख रुपया देना, 30 लाख लोगों को पक्की नौकरी बहाल करना अगर ये बीजेपी को मुगलिया दिखाई देता है, तो मैं वही कहूंगा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।

पीएम ने रोजगार को लेकर एक शब्द नहीं बोला
उन्होंने आगे कहा कि, देश के सामने भारत की स्थिति को नवजवानों और छत्तीसगढ़ वासियों को सोचना चाहिए। प्रधानमंत्री ने एक बार भी युवाओं के लिए रोजगार देना का शब्द नहीं बोला। जो काम हमारे पिता और पूर्वज घर, मकान बना लेते थे। उसे आज का युवा क्यों नहीं बना पा रहा है। इसे हर युवाओं को सोचना चाहिए और इस आर्थिक असमानता को दूर करना चाहिए।

महिलाओं को देंगे एक लाख
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि, कांग्रेस के न्याय पत्र में महिलाओं को एक लाख रुपए देने की बात की घोषणा की गई है। मोदी है तो मुमकिन है पर तंज कसते हुए कहा कि, देश में बेरोजगारी बढ़ेगी, महंगाई बढ़ेगी, गरीब और गरीब होगा। एक तरफ न्याय और सकारात्मक विचार है तो दूसरी तरफ जुमले और झूठ की गारंटी है। राममंदिर पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, 500 साल की गिनती भाजपा कहां से लेकर आई है।

बीजेपी देश के मतदाताओं का उड़ा रही मजाक
बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो के सवाल को लेकर कन्हैया ने कहा कि, मुझे नही लगता कि, भाजपा मेनोफेस्टो लेकर आएगी। वो तो ओवर कांफिडेंस पर है कि 400 सीट ला रहे है। इसका मतलब है कि, उनकी प्लानिंग सब सेट है। जब इतना भरोसा है तो वोट उन्हें कौन करेगा। ये देश के मतदाताओं का मजाक उड़ा रहे है। कन्हैया ने कहा कि, जब हम पेट्रोल खरीदने और बच्चों के एडमिशन को जाते है तो हमारा जीवन प्रभावित होता है।

बाहरी प्रत्याशी के सवाल से किनारा कर गए कन्हैया
वहीं कन्हैया कुमार ने बिलासपुर सीट से बाहरी प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि किनारे करते हुए कहा कि आप लोग छत्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर को बांट दिए। बंटवारे की राजनीति से बचिए। जोड़ने की राजनीति करिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग