भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड नंबर- 27 मे रविवार को कराते बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सुनंदा चन्द्राकर एवं सांसद प्रतिनिधि पप्पू चन्द्राकर उपस्थित रहे। कराते के मुख्य निरीक्षक करने हेतु राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय कोच सेंसई आनंद चक्रवर्ति, जो कि परामिलिट्री फ़ोर्स, सी आई एस एफ, एस टी एफ के जवानों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। इनके अलावा सेंसई अमर ब्लैक बेल्ट 5 डान, के. सुधाकर रेड्डी ब्लैक बेल्ट 2 डॉन ने बच्चों का बेल्ट टेस्ट कराया कार्यक्रम के अंत मे बेल्ट एवं सर्टिफिकेट का वितरण पार्षद सुनंदा चन्द्राकर के द्वारा वितरित किया गया। जो कि वार्ड 27 मैत्रीनगर छेत्र के अंतर्गत हैं। यह जानकारी के. सुधाकर रेड्डी ने दी है।