भिलाई। क्षेत्रीय साहू मित्र सभा कैम्प-2 इकाई मे कर्मा जयंती मनाया गया। जिसमे सर्व प्रथम भक्त माता कर्मा जी आरती कर इकाई के सैकडो बच्चे एवं महिलाओं कलश यात्रा इकाई के अनेको मार्गो का भरण कर वापस कर्मा भवन मे समापन करते हुए। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमे मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, विजय साहू सदस्य छग राज्य अछय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेड़ा विभाग) छग शासन तुलसी साहू,राष्ट्रीय समन्वय अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, जिला साहू संघ भिलाई के प्रथम अध्यक्ष हरिद्वारका साहू, साहू मित्र सभा के अध्यक्ष खेद राम साहू, रमेश साहू प्रमुख सलाहकार छग प्रदेश साहू संघ, प्रियंका भोला साहू पार्षद वार्ड क्र 31 नगर पालिक निगम भिलाई, प्रेम किशन साहू संगठन महामंत्री युवा प्रकोस्ठ छग प्रदेश साहू संघ, मन्ना लाल साहू पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष साहू मित्र सभा भिलाई एवं रविन्द्र कुमार साहू समाज सेवी (साहू लकडी टाल) भिलाई उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रेडा सदस्य विजय साहू ने कहा कि जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्रीहरि द्वारका साहू एवं साहू मित्र सभा के अध्यक्ष खेद राम साहू के निर्देश पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का समय मांगा था और इस अवसर पर खेद राम साहू ने साहू मित्र सभा के भवन के लिए राशि की मांग की थी उस समय माननीय मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के दौरान इस राशि को देने में सहमति जताई थी और अब इस भेंट मुलाकात में जब उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने साहू मित्र सभा के विस्तारित भवन के लिए ₹2500000 देने की घोषणा की, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं, एवं साहू समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाइयाँ देता हूँ।

इस कार्यक्रम को छेत्रीय साहू मित्र सभा कैम्प 2 इकाई के अध्यक्ष कृपा राम साहू,उपाध्यक्ष केशव साहू, विशम्भर साहू, रामनरेश साहू, गैन्दु दास साहू,चुम्मन साहू,रामचंद्र साहू खिलावान साहू,गणेश राम सोनवानी,रामप्रसाद साहू,नंदलाल साहू,लखन लाल साहू,जयंत साहू,भोला साहू (समाज सेवी) टहल राम साहू युवा प्रकोस्ठ संयोजक टीकेश्वर साहू, परस साहू, खेमेंद्र साहू, श्रवन साहू ईस्वर साहू विजय साहू त्रिलोक साहू, भुवन साहू बेला राम साहू, महिला प्रकोस्ट उपाध्यक्ष होमिन साहू, संयोजीका गीता साहू, सोना बाई, सुनीता साहू, पुनिता साहू, चमेली साहू, शशी साहू, कान्ता साहू, चन्द्रकला साहू, बुधनतिन साहू, बोध्नी साहू मिडिया प्रभारी श्याम साहू एवं समस्त इकाई के बच्चो, महिलाओ, बुजर्गो ने मिल जुल कर कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन खुर्शिपार इकाई अध्यक्ष परदेशी राम साहू के द्वारा एवं अभार केशव साहू द्वारा किया गया।


