KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने सेलिब्रेट किया बसंत पंचमी उत्सव: प्राचार्य विभा झा ने मांगा सुख-समृद्धि का वरदान, विद्याथियों की अनुपस्थिति में हुआ पूजन

भिलाई। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल से सम्बद्ध केएच मेमोरियल स्कूल जवाहर नगर व केएच वर्ल्ड जामुल में बसंत पंचमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पं. उमा ने विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कराई।

हवन-पूजन में प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा, टीचर्स व स्टाफ शामिल हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल विभा झा ने मां सरस्वती को नमन करते हुए सुख और समृद्धि का वरदान मांगा। सभी टीचर्स ने भी मां सरस्वती के चरणों पर पुष्प अर्पित कर वंदना की। अंत में प्रसाद स्वरूप खिचड़ी, खीर और फलों का वितरण किया गया।

इस मौके पर टीचर्स अंजना शर्मा, टीजी राव, रुपेश चौधरी, जिज्ञासु कौशल, लेखराम साहू, भरतदास मानिकपुरी, शीतल डहरिया, सुजाता साहू, तारा सिंह, हरदीप कौर, अंजना सोनी, कोमल शुक्ला, रजनी पांडे, सोनल जायसवाल, प्रीति बराल, स्नेहा कुकरेजा, ज्योति मोहद, साधना मेडम, मोनिका मैडम, दीक्षा वर्मा, मोना विज, दिव्या मानिकपुरी, पूनम गुप्ता सहित स्टाफ मौजूद थे।

Exit mobile version