KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स के समर कैम्प का समापन: स्कूल के साथ बाहर के स्टूडेंट्स ने भी लिया हिस्सा… स्विमिंग, कत्थक डांस, ताइक्वांडो, आर्ट- ड्राइंग और बैडमिंटन जैसे एक्टिविटी का बच्चों ने लिया आनंद

  • सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
  • शिक्षा के साथ साथ स्टूडेंट्स ने स्किल भी सीखा :विभा झा

भिलाई। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा स्टूडेंट्स के लिए आयोजित समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ। स्टूडेंट्स ने पिछले 10 दिनों में इस समर कैंप का खूब इंजॉय किया आज समापन के दिन प्रिंसिपल मेडम ने भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। समर कैंप में स्विमिंग, कत्थक डांस, ताकवांडो, आर्ट- ड्राइंग एवं बैडमिंटन की क्लास लगाई गई। इस समर कैंप में न केवल केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स के स्टूडेंट्स बल्कि दूसरे स्कूलों के भी स्टूडेंट्स काफी संख्या में पहुंचे।

समर कैंप में स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित टीचर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कत्थक डांस का प्रशिक्षण अलीशा सुल्ताना ने दिया। वही आर्ट और ड्राइंग का प्रशिक्षण अनुभूति शर्मा ने दिया। ताइक्वांडो क्लास वैभव साहू ने लिया, वही स्विमिंग की क्लास सुधा ओझा एवं रामेश्वर ने ली। स्टूडेंट्स ने इस समर कैंप में काफी उत्साह से भाग लिया। पढ़ाई करते करते बोर हो चुके स्टूडेंट्स ने इस समर कैंप का खूब लुत्फ उठाया।

प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने इस अवसर पर कहा कि स्टूडेंट्स ने इस समर कैंप में खूब इंजॉय किया है। गर्मी की छुट्टियों में स्टूडेंट्स इंजॉय करना चाहते हैं। इंजॉय के साथ साथ वे कोई स्किल भी सीख सके इसलिए हमने इस समर कैंप का आयोजन किया। वर्तमान में सीबीएसई स्किल एजुकेशन पर जोर दे रहा है ताकि शिक्षा के साथ साथ स्टूडेंट्स स्किल भी सीखें।

प्रिंसिपल मेडम ने कहा कि यह सब स्कूल टाइम्स में संभव नहीं हो पाता। इसलिए हमने समर कैंप के माध्यम से स्टूडेंट्स को तरह-तरह के स्किल सिखाने का निर्णय लिया। अनेक प्रकार के आर्ट्स,स्विमिंग, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट आदि का समर कैंप में प्रशिक्षित टीचर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रिंसिपल मेडम ने समर कैंप की सफलता के लिए पैरेंट्स को भी थैंक्स कहा जिन्होंने समय निकालकर अपने बच्चों को समर कैंप तक पहुंचाया। इस समर कैंप में स्टूडेंट्स की सारी इच्छाएं पूरी हुई और उन्होंने खूब इंजॉय किया। समर कैंप में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रृष्टि झा ने भी संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

स्टूडेंट्स जिन्होंने भाग लिया….

स्विमिंग-
शाना सैद्य, ओम जंघेल, अंश तिवारी, भूयेश साहू, अनुराग बंसोड, शुभम कुमार, अपेक्षा बंसोड, कुणाल मेश्राम, रुद्र कुमार सिंह, नक्ष लेडे, मनन देवांगन, नंदनी देवदास, दीपेश यादव, बद्रीनाथ, ऋषभ साव, अलिश्का चौधरी, नितिन साहू, वेदिता साहू, अश्वनी निषाद, कनक साहू, अंध्या बंसोड़।

कथक डांस-
श्रीशा गुप्ता, आल्याना दास, आराध्या कुमारी, झनक कुमारी, अनमोल कुमारी, मयंक साहू, माही कुमारी, आर्युश बारेकर, वीहा सिंह, अमृता कुमारी, , बृष्टि राजबनिया, जिज्ञासा रॉयल।

ताइक्वांडो-
मनन देवांगन, तनीष्का चौधरी, तेजस्वी वर्मा, विराट गुप्ता, लावण्या खोबरागड़े, विराज यादव, सृष्टि यादव, उरूज फातिमा, अच्छित, अजान अहमद, गीतिका, आरसी अंजू।

आर्ट एंड ड्राइंग-
प्रियांशी आचार्य, टोमेश साहू, श्याम तिवारी, देवांशी आचार्य, प्रियल आचार्य, प्रानिधि आचार्य, अंश राज अंशु, वंशिका साहू, कनक साहू, अश्वनी निषाद, साना सैद्य।

बैडमिंटन-
ऋषभ कुमार, अकूब अंसारी, हिमांशु सूर्यवंशी, रियान हुसैन, दिव्यांश कुमार।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

भिलाई नगर विधानसभा में भाजपा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा:...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा अंतर्गत भिलाई नगर विधानसभा में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा प्रत्याशी विजय...

ट्रेंडिंग