Bhilai Times

दुर्ग पुलिस की “खाकी की चौपाल”: लोगों को किया जा रहा है जागरूक… IUCAW DSP शिल्पा साहू ने संभाला है मोर्चा; “सतर्क हो जाओ बबा अपन बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी झन दुहूँ क़ोई ला”… “लइका मन 1098 नंबर ला याद रखहूं”… जैसे कई टैगलाइन से किया जा रहा है अवेयर

दुर्ग पुलिस की “खाकी की चौपाल”: लोगों को किया जा रहा है जागरूक… IUCAW DSP शिल्पा साहू ने संभाला है मोर्चा; “सतर्क हो जाओ बबा अपन बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी झन दुहूँ क़ोई ला”… “लइका मन 1098 नंबर ला याद रखहूं”… जैसे कई टैगलाइन से किया जा रहा है अवेयर

दुर्ग। दुर्ग पुलिस लोगों को जागरूक करने एक खास अभियान चला रही है। इस अभियान का नाम है “खाकी की चौपाल”। बीते दिन दुर्ग से लगे करंजा भिलाई में यह चौपाल लगाई गई। इस अभियान का जिम्मा इन्वेस्टिगेशन यूनिट ऑन क्राईम अगेंस्ट विमेन (आईयूसीएडब्ल्यू) डीएसपी शिल्पा साहू ने संभाला है।

  • दुर्ग पुलिस द्वारा, “सतर्क हो जाओ बबा अपन बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी झन दुहूँ क़ोई ला… “इस तरह के टैगलाइन से लोगों को किया जा रहा जागरूक।
  • “भैया मन शराब पीकर गाड़ी झन चलाहूं…” ये भी टैगलाइन से लोगों को किया जा रहा है जागरूक।
  • लइका मन 1098 नंबर ला याद रखहूं…
  • दीदी और महतारी अपन कानूनी अधिकार ला जनों
  • दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, एएसपी सिटी संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण अनंत साहू, एएसपी आईयूसीएडब्ल्यू मीता पवार के निर्देशन में यह अभियान चल रहा है
  • ग्राम पंचायत करंजा भिलाई में खाकी की चौपाल लगाई गई जिसमें ग्रामीण उपस्थित हुए जहां उनकी समस्याएं ,शिकायतों को उनसे पूछा गया
  • बच्चों को गुड टच बैड टच और उनके मदद के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1098 बताया गया
  • ग्रामीणों द्वारा बहुत से कानूनों के बारे में जानने की जिज्ञासा प्रकट की गई
  • जहां उनको साइबर सुरक्षा,घरेलू हिंसा अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम ,विभिन्न महिला संबंधी कानून एवं शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया है
  • जहां रक्षा टीम एवं चौकी जेवरा सिरसा के प्रभारी मुकेश सोरी और स्टाफ उपस्थित रहे

Related Articles