शराब घोटाला मामला : 8 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी ने पूर्व मंत्री को छोड़ा, लखमा ने कहा- परेशान करने भाजपा लगा रही आरोप, अंतिम तक लडूंगा लड़ाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से शुक्रवार को ED ने करीब 8 घंटे पूछताछ की। लखमा के बेटे हरीश और उनके तत्कालीन OSD रहे जयंत देवांगन से भी पूछताछ की गई। रात करीब 8 बजे पूछताछ के बाद ईडी ने सभी को छोड़ा। ईडी के दफ्तर से बाहर निकलने के बाद कवासी लखमा ने कहा, भाजपा ने मुझे परेशान करने के लिए आरोप लगाए हैं। इसकी लड़ाई अंतिम तक लडूंगा। जब तक जिंदा रहूंगा, आदिवासियों के लिए लड़ता रहूंगा।

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, “ईडी द्वारा मांगे गए दस्तावेज़ मैंने उन्हें सौंप दिए हैं। हालांकि, मेरे पूछे गए सवालों का जवाब ईडी ने नहीं दिया। मुझसे जो कागज मांगे गए थे, वे मैंने जमा किए हैं। कुछ बातें सभी ने पूछी, जिसका मैने जवाब दिया। कुछ कागज बाकी हैं, जिन्हें पेश करने के लिए मैंने और कुछ दिन का समय मांगा है। मेरी बेटी और पत्नी ने संपत्ति का ब्योरा दिया है, अभी बड़े बेटे और बहू का देना है।”

पूछताछ से पहले लखमा ने मीडिया से कहा कि, मैं निर्दोष हूं। जो भी मुझे परेशान करेगा ऊपरवाला उसे नहीं छोड़ेगा। कहीं पर भी कैश और फूटी कौड़ी नहीं मिली। बता दें कि शराब घोटाला मामले में ED को कवासी के खिलाफ सबूत मिले हैं। ED का दावा है कि कवासी अवैध शराब बिक्री पर कमीशन लिया करते थे।​

बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी.