दुर्ग में किन्नर का हाईवोल्टेज ड्रामा: नशे में धुत होकर इलाज कराने पहुंचा था जिला अस्पताल… पुलिस के सामने ही स्टाफ नर्स को जड़ दिया थप्पड़… जमकर किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में इलाज कराने पहुंचे किन्नर ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आरोप है कि ड्यूटी कर रहे मेडिकल स्टाफ से उसने मारपीट की। उसने सिपाही के सामने ही अस्पताल की स्टॉफ नर्स मीनाक्षी तिवारी को गंदी गंदी गालियां दी और थप्पड़ मारे। इतना सब हो जाने के बाद पुलिस वाला किन्नर को नहीं रोक पाया। अस्पताल की स्टॉफ नर्सों का आरोप है कि वह पिछले दो सालों से ऐसा करता आ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी दुर्ग पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। किन्नर के इस बर्ताव से मेडिकल स्टाफ आक्रोशित है और स्टाफ कामकाज बन्द कर थाने पहुंच गए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी किन्नर को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में एक किन्नर ने शुक्रवार देर रात तक जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा मचाया। मामला सिटी कोतवाली थाना का क्षेत्र का है।

अस्पताल की सीनियर स्टॉफ नर्स मीनाक्षी तिवारी ने बताया कि काजल किन्नर शराब के नशे में देर शाम 7.30 बजे दूसरे किन्नर साथी दुर्गा को लेकर अस्पताल पहुंचा था। वो इतना नशे में था कि बोल भी नहीं पा रहा था। अस्पताल की ओपीडी में मौजूद स्टॉफ ने उसकी भर्ती बनाई और मेल वार्ड में भेजने लगा। इसी दौरान मीनाक्षी सिस्टर ने उसे किन्नर होने के चलते महिला वार्ड में भर्ती कराया। उसे बॉटल लगाने कैनुला लगाया। कैनुला लगाए 5 मिनट ही हुए की काजल किन्नर आई और नर्स से बोली दुर्गा को होश नहीं आ रहा है।

नर्स ने कहा थोड़ी देर में आ जाएगा। इस पर उसने सही से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। मना करने पर उसने महिला वार्ड में ही जमकर हंगामा मचाया। खुद अपने हाथों से दुर्ग का कैनुला निकाला और बहते हुए खून के साथ बाहर लेकर गया। ऐसा करता देख वार्ड ब्वाय उसके रोकने दौड़ा। एक पुलिस कर्मी भी वहां आ गया। वो लोग उसे फिर मेल वार्ड ले जा रहे थे, तभी मीनाक्षी सिस्टर ने महिला वार्ड ले जाने की बात कही। इससे काजल किन्नर भड़क गया। उसने उसे गाली देना शुरू कर दिया। जब मीनाक्षी ने काजल को रोका उसने पुलिस वाले के सामने ही उसे थप्पड़ मारे। यह सब तमाशा देखता पुलिस वाला वहां खड़ा रहा, लेकिन किन्नर को नहीं रोका।

स्टॉफ नर्स मीनाक्षी और परिणिता सारथी का कहना है कि वो लोग रात में बिना सुरक्षा के लोगों का इलाज करते हैं। काजल किन्नर पिछले दो सालों में कई बार ऐसी हरकत कर चुका है। दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि काजल के हौसले इतने बुलंद है कि वो पुलिस वालों के सामने मेडिकल स्टॉफ को गाली देता है और मारपीट करता है। इसके बाद भी कार्रवाई न होना पुलिस की लापरवाही है।

अस्पताल की महिला स्टॉफ का कहना है कि उन्हें रात के समय सुरक्षा दी जाए। इस तरह कोई भी अस्पताल में आकर गाली गलौज मारपीट कर रहा है। आगे और भी कुछ हो सकता है। यदि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधरी और यही हालात रहे तो वो लोग मजबूरी में काम नहीं कर पाएंगे।

बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर दुर्ग कोतवाली पुलिस रात में अस्पताल पहुंची। इसके बाद किन्नर को पकड़ कर थाने लगाया गया। काजल किन्नर को पुलिस थाने लाई तो वो वहां भी गाली गलौज करता रहा। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

ट्रेंडिंग