रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी: शादी की तैयारियों में डूबा था परिवार… अचानक घर में घुसकर दूल्हे और 5 रिश्तेदारों को बदमाशों ने मार दिया चाकू… जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। राजधानी पुलिस की चेकिंग अभियान के बाद भी शहर में चाकूबाजी की वारदातें नहीं थम रही है। पुलिसिंग से ज्यादा तेज चाकूबाज हो गए हैं। चाकूबाजों को पुलिस का खौफ नहीं है। शहर में फिर से एक बार चाकूबाजी की घटना हुई है। 6-7 बदमाशों के झुंड ने शादी वाले घर में घुसकर दूल्हे को चाकू मारा है। देर रात हुई वारदात के बाद अब पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। हमले के वक्त बीच बचाव करने आये दूल्हे के अन्य पांच परिजनों को भी चोट आई है जिनका इलाज अंबेडकर अस्पताल में किया जा रहा है।

यह वारदात पंडरी थाना इलाके की खबरभट्टी मोहल्ले की है। तरुण नगर इलाके के रहने वाले दिलकश अली ने अपने अन्य बदमाश साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। धारदार चाकू लेकर दिलकश अली अपने दोस्तों के साथ शादी वाले घर में घुसा और दूल्हे के साथ मारपीट करते हुए चाकुओं के वार से उसे घायल कर दिया। जिस युवक की शादी थी। उसके चेहरे और जांघ पर गंभीर चोटें आई हैं । अन्य रिश्तेदारों के भी कमर पेट और हाथों पर चाकू से वार किए गए।

मोहल्ले के भरत साहू नाम के युवक की शादी का समारोह चल रहा था परिवार जश्न की तैयारी में था। घर पर सभी रिश्तेदार पहुंचे हुए थे, भरत के रिश्तेदार निखिल साहू ने घर के सामने पटाखे फोड़े इनमें से एक पटाखा आरोपी दिलकश अली के पास फूटा और इसी बात से गुस्से में आकर दिलकश ने निखिल से मारपीट की। कुछ देर बाद दिलकश वहां से चला गया और फिर अपने बदमाश साथियों के साथ रात में चाकू लेकर लौटा। उसने दूल्हे के साथ-साथ उसके घर वालों पर भी हमला किया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया, पूरे मोहल्ले में बवाल के हालात बनने लगे। आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स मंगा कर मामला शांत करवाने की कोशिश पुलिस करती रही। करीब 2 से 3 घंटे तक हंगामे के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन मुख्य आरोपी दिलकश अभी फरार चल रहा है।