महलनुमा घर, महंगी गाड़ियां, और सफेद घोड़ा… जानें कौन है देश की सबसे खतरनाक ब्लैकमेलर अर्चना नाग: अश्लील वीडियो से कइयों को लूटा, कई विधायक भी शामिल, अब अर्चना पर बनने जा रहीं है फिल्म

नई दिल्ली: अर्चना नाग। यह नाम है ओडिशा को कालाहांडी जिले की रहने वाली एक लड़की का जिस पर एक फिल्म बनने जा रही है। अर्चना नाग को सबसे खतरनाक ब्लैकमेलर और हनीट्रैप गर्ल में से एक माना जाता है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि अर्चना नाग ने अपनी अश्लील तस्वीरों और वीडियो के जरिए कई प्रभावशाली लोगों को फंसाया और करोड़ों की रकम ऐंठी। एक अनुमान के मुताबिक 23 साल की इस लड़की ने चार सालों में 30 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार की गई अर्चना की कहानी दिलचस्प। उड़िया फिल्म निर्माता श्रीधर मार्था ने कहा कि उन्होंने अर्चना के जीवन पर एक फीचर फिल्म बनाने की योजना बनाई है।

ओडिशा के कालाहांडी जिले को कभी भुखमरी के लिए पहचाना जाता था। यहीं के एक गरीब परिवार से आने वाली अर्चना नाग को ‘ब्लैकमेलर’ कहा जाता है। उसके पास अब एक महलनुमा घर, महंगी गाड़ियां, चार हाइब्रिड (मिश्रित नस्ल वाले) कुत्ते और एक सफेद घोड़ा है। अर्चना की फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी इतनी दिलचस्प है कि एक उड़िया फिल्मकार ने उसके जीवन पर फिल्म बनाने की योजना बनाई है।

अर्चना को वसूली के आरोप में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, पुलिस के रिकॉर्ड में 26 वर्षीय अर्चना एक ‘ब्लैकमेलर’ है, जो कथित तौर पर अमीर और प्रभावशाली लोगों जैसे कि नेताओं, कारोबारियों और फिल्म निर्माताओं से उनके अंतरंग पलों के वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे वसूलती है। कालाहांडी के लंजीगढ़ में जन्मी अर्चना की परवरिश उसी जिले के एक साधारण-से शहर केसिंगा में हुई, जहां 2015 में भुवनेश्वर आने से पहले उसकी मां काम करती थी।

देह व्यापार से जुड़ा एक गिरोह चलाती थी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अर्चना ने शुरुआत में एक निजी सुरक्षा कंपनी में नौकरी की और बाद में एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी, जहां उसकी मुलाकात बालासोर जिले के जगबंधु चंद से हुई और 2018 में दोनों ने शादी कर ली। आरोप है कि अर्चना ब्यूटी पार्लर में काम करते हुए देह व्यापार से जुड़ा एक गिरोह चलाती थी। जगबंधु पुरानी कार का एक शोरूम चलाता था और वह नेताओं, बिल्डरों, कारोबारियों तथा अन्य अमीर लोगों को जानता था। सोशल मीडिया पर उसकी और अर्चना की कुछ विधायकों समेत प्रभावशाली लोगों के साथ ली गई तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर राज्य में काफी हंगामा बरपा है।

अर्चना ने भी अमीर और प्रभावशाली लोगों से दोस्ती कर ली
अर्चना ने भी अमीर और प्रभावशाली लोगों से दोस्ती कर ली तथा आरोप है कि वह लड़कियों को उनके पास भेजती थी। पुलिस ने दावा किया कि उसने इन प्रभावशाली लोगों की अंतरंग तस्वीरें ले लीं और बाद में उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल किया। नयापल्ली पुलिस थाने में दर्ज एक शिकायत में एक फिल्म निर्माता ने आरोप लगाया है कि अर्चना ने अन्य लड़कियों के साथ ली गई उनकी अंतरंग तस्वीरें दिखाकर उनसे तीन करोड़ रुपये मांगे थे।

गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस ने अर्चना को नहीं लिया रिमांड पर
अर्चना की गिरफ्तारी के 10 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस ने उसे रिमांड पर नहीं लिया है। इस मामले में कई बड़े घरानों के शामिल होने का आरोप लगने के बाद पुलिस उन्हें जांच के दायरे में शामिल नहीं कर रही है। ऐसे में पुलिस जांच में दिखाई दे रही ढिलाई के चलते भारतीय विकास परिषद की ओर से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।

हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर
परिषद के जगतसिंहपुर जिला अध्यक्ष की ओर से इस संदर्भ में उच्च न्यायालय में एक जनहित मामला दायर की है। उन्होंने अपने याचिका में कहा कि कमिश्नरेट पुलिस इस हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले की जांच में ढिलाही बरत रही है ऐसे में मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराने के निर्देश दिए जाएं, याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है।

अर्चना के पास है अथाह संपत्ति
ब्लैकमेलर क्वीन अर्चना का रैकेट सामने आने के बाद उसके पास अथाह संपत्ति होने की बात पता चली है। अर्चना के पास बड़े-बड़े बंगले, महंगी कारें और करोड़ों रुपये की संपत्ति के बारे में पता चला है। मनी लांड्रिंग का मामला भी सामने आ रहा है। इसमें केंद्र व राज्य सरकार, ईडी, डीजी पुलिस, खडगिरी पुलिस स्टेशन, भुवनेश्वर के आइआइसी को पक्ष बनाया गया है। पहले वह निजी कंपनी में काम करती थी। इसके बाद व ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी। इसके बाद यहां काम करने वाले जगबंधु से शादी कर ब्यूटी पार्लर के साथ देह व्यापार भी चलाने लगी।

25 नेताओं को कर चुकी है ब्लैकमेल
बताया जा रहा है कि इस मामले में 25 नेता शामिल हैं, जिसमें से 18 विधायक शामिल बताए जा रहे हैं। इन्हें ब्लैकमेल किया जा चुका है। चूंकि इसमें बीजद और भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के शामिल होने से राज्य पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी, इस पर संदेह हो रहा है। इसलिए ईडी की जांच के लिए हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया गया है। अर्चना नाग, कालाहांडी जिले के केसिंगा के एक छोटे से गांव से आकर राजधानी में अपना धंधा कर रही थी। भुवनेश्वर के मंचेश्वर और सत्य बिहार में अर्चना के दो आलीसान मकान है। ब्लैकमेल अर्चना नाग अपने महल में रानी की तरह रहती थीं। इन सबकी जांच होनी चाहिए।

ऐंठती थी मनमानी रकम
अर्चना के महल में बड़े-बड़े राजनेताओं से लेकर विधायक, सांसद, बिल्डर, सोना व्यापारी जैसी हस्तियां पहुंचती थी। जैसे-जैसे रात होती थी और महफिल जमती थी। अर्चना इसे अपने गुप्त कैमरे में रिकार्ड कर रही थीं। इस कार्य में अर्चना ने कई युवतियों को शामिल किया था। बाद में अर्चना यह अश्लील वीडियो दिखाकर बड़े-बड़े लोगों से मनमाने तरकी से रकम ऐंठ रही थी। किसी से महंगी कारें तो किसी से सोना, हीरे के गहने, तीन लाख के वैनिटी बैग और महंगे घरेलू सामान लेती थी।

ऐसे फंसी जाल में
हालांकि अर्चना नाग, जो दूसरों को ब्लैकमेल करती थी, वह अपने ही जाल में फंस गई। उसके नाम पर भुवनेश्वर के खडगिरी और नापल्ली थाने में दो मामले दर्ज हुए। सिने प्रायोजिक अक्षय पारिजा ने खुद ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद 30 सितंबर को नयापल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि एक युवती के जरिए अर्चना नाग उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। उन्हें एक स्टार होटल में बुलाकर तीन करोड़ रुपये की मांग करने की बात भी उन्होंने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है।

युवती ने दर्ज कराई शिकायत
फिल्म प्रमोटर अक्षय पारिजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली युवती ने अर्चना नाग के खिलाफ खंडगिरी थाने में दो अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि अर्चना नाग ने उसका कुछ आपत्तिजनक वीडियो रखकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। महिला शिकायतकर्ता के आरोप के आधार पर अर्चना को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी के 10 दिन बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक ​​कि पुलिस ने उसे अभी तक रिमांड पर नहीं लिया है, इसलिए हाई कोर्ट में एक जनहित का मामला दायर किया गया है।

अर्चना के जीवन पर एक फिल्म बनाने का फैसला
अर्चना को एक लड़की की शिकायत पर छह अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस लड़की ने अर्चना पर इस कथित गिरोह में उसका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उड़िया फिल्म निर्माता श्रीधर मारथा ने कहा कि उन्होंने अर्चना के जीवन पर एक फिल्म बनाने का फैसला किया है। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा, “इस संबंध में अभी तक अर्चना के खिलाफ केवल दो मामले दर्ज किए गए हैं। अगर अन्य पीड़ित उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी।”

कांग्रेस बोली- गिर सकती है पटनायक सरकार
पुलिस ने अर्चना के बैंक खातों की जानकारियां भी खंगाली है। विपक्षी दल कांग्रेस की विधायक एसएस सलुजा ने दावा किया कि अगर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायकों और मंत्रियों के साथ अर्चना के तार जुड़े होने का पर्दाफाश किया गया तो ओडिशा में नवीन पटनायक की 22 साल पुरानी सरकार गिर सकती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भुवनेश्वर इकाई के अध्यक्ष बाबू सिंह ने भी दावा किया है कि बीजद के 18 विधायक और मंत्री समेत 25 नेता अर्चना के संपर्क में थे। हालांकि, बीजद ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कांग्रेस और भाजपा से इस मामले में उसके नेताओं की संलिप्तता के सबूत देने को कहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग