Bhilai Times

कोहका के चंद्रशेकर की हत्या केस: परिवार को मुआवजा दिलाने धरने पर बैठा विश्व हिन्दू परिषद हुए बजरंग दल… अध्यक्ष राजीव चौबे ने कही ये बातें; पढ़िए

कोहका के चंद्रशेकर की हत्या केस: परिवार को मुआवजा दिलाने धरने पर बैठा विश्व हिन्दू परिषद हुए बजरंग दल… अध्यक्ष राजीव चौबे ने कही ये बातें; पढ़िए

भिलाई। कोहका में हुए चंद्रशेकर की हत्या के मामले विश्व हिन्दू परिषदऔर बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिन्दु परिषद के भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे ने कहा- बीते कुछ सालों से भिलाई शहर में देर तक खुली दुकानों जगह-जगह युवाओं के झुण्ड और खुले आम नशा खोरी से भिलाई की जनता बुरी तरह से त्रस्त हैं आवासीय मकानों में दुकान चलाना और देर रात तक खोल कर रखना इन सब के चलते शाम होने के बाद शहर में महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। रात के एक डेढ़ बजे तक दुकानों का खुला रहना और युवकों के जमावड़े के फल स्वरूप शहर में अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, गत दिनों खुर्सीपार और कोहका में हुई दोनों निर्मम हत्या इसी का परिणाम है खुर्सीपार में तो मृतक के परिवार को मुआवज़े और संविदा नौकरी की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा कर दी गई लेकिन कोहका में आदिवासी समाज के मृतक के परिवार की शासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। मृतक के घर में उनकी विधवा पत्नी के अलावा 5 छोटे बच्चे हैं और घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के पश्चात् घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है। अतः स्व चंद्रशेखर ठाकुर के परिवार को 50 लाख रू का मुआवज़ा देने और शहर की लचर क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की माँग लेकर विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष राजीव चौबे के साथ वि हि प के ज़िला कार्याध्यक्ष पारस जंघेल, ज़िला उपाध्यक्ष ठाकुर मौजूद है।


Related Articles