महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई ने निकाली भव्य शोभा यात्रा… 500 से ज्यादा वाहन हुई शामिल

भिलाई। भिलाई में वीर शिरोमणि क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय कल्याण सभा, भिलाई दुर्ग के द्वारा एक विशाल व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे दुर्ग भिलाई निवासरत समस्त क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई तथा इस भव्य शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाया।

क्षत्रिय कल्याण सभा, भिलाई के अध्यक्ष अजित सिंह के नेतृत्व मे यह आयोजन सम्पन्न हुआ। शोभा यात्रा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर् 7 से निकल कर जे पी चौक होते हुवे सेक्टर 5 से सिविक सेंटर, ग्लोब चौक होते हुवे वापस महाराणा प्रताप भवन मे समापन हुआ। शोभा यात्रा मे समलित 450 से ज्यादा दुपहिया वाहन व 70 से ज्यादा चार पहिया वाहन जो भगवा ध्वज व महाराणा प्रताप की प्रतिमा से सजे व जय महाराणा, जय राजपूताना के उद्घोष के साथ इस शोभा यात्रा को अत्यंत ही भव्य व गरिमामय बनाया।

इस आयोजन मे मुख्य रूप से उपस्तिथ समाज के वरिष्ठ बद्रीविशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, एन के पी सिंह , व कार्यकारिणी मंडल के शैलेन्द्र सिंह (मंत्री), राजेश सिंह (उपाध्यक्ष), अरुण सिंह(कोषाध्यक्ष), संजय सिंह राठौर (संगठन मंत्री), अरविन्द सिंह(सहमंत्री) , अरविन्द सिंह(सहमंत्री), दया सिंह (पार्षद), अरुण सिंह(पार्षद), संतोष सिंह, सुरेश चंद, माधव सिंह, दुर्गा सिंह सेंगर, रमाशंकर सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अतेन्द्र सिंह,माधवेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, धनजय सिंह, रामनारायण सिंह, तथा क्षत्रिय कल्याण सभा।

भिलाई की महिला प्रकोष्ट इकाई से करुणा सिंह (अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ट), गायत्री सिंह (सचिव), ललिता सिंह (उपाध्यक्ष), सीमा सिंह(उपाध्यक्ष), सुषमा सिंह, किरण सिंह, पूनम सिंह, संगीता सिंह, माला सिंह, सरोज सिंह, वंदना सिंह, ज्योति सिंह, मनीषा सिंह के साथ भिलाई दुर्ग के समस्त क्षत्रिय भाई व बहनो व हमारे क्षत्रिय समाज के सभी वरिष्ठ जनों का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने मे रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग