भिलाई में 1 मई को श्रमिक सम्मान समारोह: श्रमिक नेता स्व. रोबिन दत्ता की स्मृति में आयोजन, भजन संध्या भी… BWU अध्यक्ष उज्जवल ने कहा- इस बार कार्यक्रम होगा विशाल और भव्य

भिलाई। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मई दिवस और अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष में श्रमिक नेता स्वर्गीय रोबिन दत्ता की स्मृति में, भव्य श्रमिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूप रेखा का प्रारूप तय करने हेतु बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय में बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता की अध्यक्षता में यूनियन के पदाधिकारियों का एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक के उपरान्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्रमिक नेता उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि, 1- मई, दिन – बुधवार को संध्या 6:00 बजे से, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के तत्वधान में छत्तीसगढ़ के महान सपूत भिलाई के गौरव महान श्रमिक नेता “स्वर्गीय रोबिन दत्ता जी” की स्मृति में “श्री शक्ति स्थल सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल मैदान” सड़क 15 एवं 16 के मध्य, भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयन्त्र के श्रम वीरों के साथ-साथ अन्य संगठित और असंगठित क्षेत्र से आने वाले हजारों प्रतिभावान कर्मठ और अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले’ उत्कृष्ट योगदान देने वाले श्रमिकों का सम्मान किया जाएगा। दत्ता ने कहा कि आज जब श्री अयोध्या में दिव्य-भव्य नवनिर्मित “श्री राम मंदिर” के निर्माण से सम्पूर्ण भारत वर्ष जब भक्ति भाव से ओत प्रोत है ऐसे में इस कार्यक्रम में भी कथावाचक, प्रवचनकर्ता “श्री हनुमान जी” के अनन्य भक्त, परम सेवक पूज्य महंत “श्री कान्हा महाराज” के द्वार श्री हनुमान कथा एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। पूज्य संत महंत इतने दार्शनिक है कि, उनके प्रवचन के माध्यम से जो अमृत धारा प्रवाहित होगी उससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो जायेगा।

इस कार्यक्रम में आचार्य देवा महाराज भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर अपनी भक्तिमय प्रस्तुति, भावपूर्ण अमृतवाणी से संपूर्ण वातावरण को भक्ति मय और आनंदित करेंगे। इस कार्यक्रम में श्रमिकों के साथ-साथ अन्य क्षेत्र से गणमान्य और विशिष्ट जन उपस्थित होकर कार्यक्रम को अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंग। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत विशाल और भव्य होने जा रहा है मैं भिलाई के संपूर्ण श्रम वीर , गणमान्य, विशिष्ठ जन, और प्रबुद्धजन को आपके माध्यम से अमंत्रित करता हूं और भिलाई वासियों से निवेदन करता हूँ कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता और दिव्यता प्रदान करे।

इस बैठक में प्रमुख रूप से बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता, दुर्गा पूजा समिति के महासचिव विनोद अग्रवाल, महासचिव खूबचंद वर्मा , शिवबहादुर सिंह, दिलेश्वर राव, अमित बर्मन, सुरेश सिंह , मनोज डडसेना , प्रदीप सिंह , विमल कांत पांडे , आलोक सिंह, कृष्णमूर्ति, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह , लुमेश , कन्हैया लाल अहिरे, जीतेन्द्र देशलहरे, रुपेंद्र नाथ, बेनी राम साहू, रवि शंकर सिंह, रविंद्र सिंह , दानी राम सोनवानी , नितिन कश्यप, शैलेश सिन्हा, रंजित सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट FBWP ने कमीशनिंग के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वित्त वर्ष 2024-25 में साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल के 4 रेक रेलवे को भेजे गए। सेल-भिलाई...

बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्कर गैंग...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा और मवेशी तस्करी करने वाले हथियारबंद संगठित अपराध के तस्करों पर कड़ा प्रहार किया...

प्रशासनिक सेवा के प्रतिभागियों के लिए रायपुर जिला प्रशासन...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय व राज्य प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे स्थानीय युवाओं...

दुर्ग – अब तक 3130 डाक मतपत्र प्राप्त हुए,...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं, दिव्यांग, 85 प्लस मतादाताओं एवं अनिवार्य सेवा...

ट्रेंडिंग