VIDEO: दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आया मजदुर: ट्रैक में काम करते वक्त ठेका श्रमिक को आ गया चक्कर… बेहोश हो कर पटरी पर गिरा और आ गई ट्रैन, फिर…

दुर्ग। दुर्ग रेल्वे स्टेशन में सोमवार को हादसा हो गया जिसमें ट्रैक में काम कर रहा एक ठेका श्रमिक ट्रेन की चपेट में आ गया। चपेट में आने से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। 108 टीम ने प्राथमिक उपचार कर घायल युवक को हॉस्पिटल भर्ती कराया है।

प्राप्त सुचना के मुताबिक, युवक का नाम राकेश पांडेय है (36 वर्ष) और वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। ठेका श्रमिक ट्रैक पर कार्य कर रहा था। काम करते हुए उसे चक्कर आ गया और वह बेहोश होकर पटरी पर गिर गया। इसी दौरान वह ट्रेन के चपेट में आ गया।

इस हादसे में युवक के हाथ के मसल्स और चमड़ी उखड़ गयी है। वहीं दाएं पैर की सभी उंगलियां कट गई है। सूचना मिलने पर 108 के पायलट रविन्द्र कुमार देवदास और ईएमटी सुमन ठाकुर तुरन्त घटना स्थल पहुँचें और घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर श्रमिक को जिला अस्पताल में एडमिट कराया। फिलहाल डाक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है।

देखिये वीडियो :-

https://bhilaitimes.com/wp-content/uploads/2022/12/TRAIN-ACCIDENT.mp4
Exit mobile version