पार्षद लक्ष्मीपति ने बुजुर्गों के साथ केक काटकर मनाया जन्मदिन… बुजुर्गों ने चिरंजीव व हर मुकाम में सफल होने दिया आशीर्वाद, हिंदू राष्ट्र शक्ति के कार्यकर्ताओं ने नेक काम कर मनाया समारोह

भिलाई। शहर के संघर्षशील, लोकप्रिय, युवा नेता व चार बार के पार्षद लक्ष्मीपति राजू का जन्मदिन वृध्दाश्रम में बुजुर्गों के बीच सादगी के साथ मनाया गया। यह समारोह हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस दिवस फिल परमाथर्म फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम सेक्टर-3 असहाय व बुजुर्गों के साथ मिलकर उनके बीच केक काटा गया। वहां सभी असहाय व बुजुर्गों को खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही लक्ष्मीपति राजू ने अपने जन्मदिन पर बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद मांगा।

बुजुर्गों ने भी अपने चहेते राजू के सिर पर हाथ रखकर चिरंजीव भव व जीवन में हर मुकाम में सफलता पाने का आशीर्वाद दिया। आयोजक हिन्दू राष्ट्र शक्ति ने इस मुहिम को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया। आयोजनकर्ताओं में हिंदू राष्ट्र शक्ति के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जिला महामंत्री हिमांशु सिंह राजपूत, जिला महासचिव लवजीत सिंह, जिला सचिव आशीष कुमार, जिला प्रवक्ता कुलवरण सिंह अन्य युवा साथियों ने पार्षद राजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए समारोह को सफल बनाया।

Exit mobile version