संक्रमित बीमारियों के रोकथाम के लिए निगम की बड़ी तैयारी: स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन लक्ष्मीपति राजू ने ली अधिकारियों की बैठक…अधिकारियों से बोले-ग्राउंड में रहें, अलर्ट मोड पर काम करें

भिलाई। आज स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार समिति की बैठक नगर पालिक निगम भिलाई में हुई जिसमें सलाहकार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू विशेष रूप से मौजूद रहे। महापौर परिषद के सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने डेंगू, मलेरिया, पीलिया एवं जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष उपाय अपनाने अधिकारियों को कहा।

स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि बारिश के इस मौसम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है, किसी भी परिस्थिति में ऐसी बीमारियों की जानकारी मिलने पर सतर्कता रखनी जरूरी है और त्वरित रूप से इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के उपाय अपनाए जाएं, ताकि बीमारियां आगे न बढ़ पाए। स्वास्थ्य प्रभारी ने कहा कि इसके लिए आवश्यक संसाधनों को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाए इसके लिए उन्होंने टाउनशिप क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को बढ़ाने पर सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कचरा प्रतिदिन घरों से निकल रहा है और इसकी सफाई भी उतनी ही आवश्यक है। प्रत्येक क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का अमला हालांकि मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, सुपरवाइजर के उचित मॉनिटरिंग से सफाई कार्य में और तेजी आएगी। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने स्वच्छ भिलाई एवं सुंदर भिलाई की परिकल्पना के तहत अधिकारियों को शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

इसी तारतम्य में अधिकारी भी सुबह फील्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। सलाहकार समिति की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version