रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक लॉ की छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। छात्रा हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। छात्रा का शव हॉस्टल के वॉशरूम में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना राखी थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि, मृतका उर्वी भारद्वाज बिहार के मोतीहारा जिला की रहने वाली थी। वह पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनका कहना है कि, जांच के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझेगी।