फिट रहेंगी भिलाई की महिलाऐं: भिलाई के सेक्टर-4 में बनेगा महिलाओं के लिए ओपन जिम… दो नन्हें जुड़वों बच्चों ने रखी गार्डन की मांग; MLA देवेंद्र यादव ने ​प्रगति यात्रा में दी सौगात; देखिए Video

भिलाई। भिलाई टाउनशिप की महिलाऐं फिट रहेंगी क्योकि सेक्टर-4 में महिलाओं के लिए ओपन जीम का निर्माण होगा जहां वें व्यायाम कर सकेंगी। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार प्रगति यात्रा कर रहे हैं। सेक्टर 9, सेक्टर 7 और सेक्टर 8 के वार्डों में प्रगति यात्रा के बाद 24 अगस्त को वे सेक्टर 4 पहुंचे। इस दौरान विधायक यादव ने वार्ड के महिलाओं ने करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। वार्ड के विकास को लेकर लंबी और सार्थक चर्चा की। इस दौरान​ विधायक यादव से महिलाओं ने ओपन जिम की मांग रखी। मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण, वार्ड में सफाई,लाइटिंग आदि की भी मांग विधायक से की गई।

देखिए Video :-

इन मांगों पर विधायक यादव ने महिलाओं की मांग पर तत्काल आश्वासन​ दिया और कहा कि जल्द ही महिलाओं के लिए ओपन जिम बनाया जाएगा। इसके अलावा वे जल्द ही मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण से लेकर अन्य जरूरी काम पूरा कर देंगे। इसके अलावा वार्ड की सफाई को लेकर कहा कि यहां बीएसपी क्षेत्र की सफाई बीएसपी के जिम्मे है। लेकिन वे वार्ड की सफाई पूरी तरह से अच्छे से करवा देंगे। बैठक में ​महिलाओं ने बताया कि वे 20 साल से वहां रह रहे है।

बिजली बिल हाफ योजना
विधायक यादव ने बताया कि 1 सितंबर से बीएसपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली बिल हाफ की सुविधा का लाभ मिलेगा। यह काम भी हो गया है। बैठक में म​हिलाओं ने महंगाई पर भी चर्चा की। बताया गया कि 2013 में 422 रुपए सिलेंडर था, लेकिन 2014 से अबतक रसोई गैस 1175 रुपए तक पहुंच चुका है। मतलब इस 9 साल में रसोई गैस तीन गुणा बढ़ गई है। इस पर विधायक श्री यादव ने कहा कि आप सब को अब चिंतन करना चाहिए कि महंगाई कितनी बढ़ गई है।

छोटे बच्चों ने की गार्डन की मांग
प्रगति यात्रा के दौरान विधायक यादव लगातार वार्ड के हर गली मोहल्ल से होते हुए हर घर में जाकर लोगों से मिले। इस दौरान युवाओं और बच्चों में विधायक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। ​पैदल-पैदल विधायक बारिश में भी चलते रहे। इस दौरान दो जुड़वा बच्चों ने विधायक से कहा कि हमारे लिए गार्डन बनवा दो। उनकी बातों को सूनकर विधायक बहुत खुश हुए और कहा कि इनके लिए जल्द गार्डन बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

भिलाई में दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, दो महीने...

- मृतक युवक का नाम मुकेश कुर्रे, पत्नी कमलेश्वरी... - दोनों खुर्सीपार में रिश्तेदार के घर खाना खाकर लौट रहे थे कोहका... - खुर्सीपार ITI के...

भिलाई की बेटी का विश्व में बजा डंका: त्वचा...

भिलाई। भिलाई की डॉक्टर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा बालपांडे को बाली इंडोनेशिया में आयोजित होने वी आले इंटरनेशन लेप्रोसी कांग्रेस - 2025 में...

मुख्यमंत्री साय ने आवास एवं पर्यावरण विभाग की ली...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग के विभागीय काम-काज की समीक्षा बैठक ली।...

CM साय की बड़ी घोषणाएं: पंडरिया में उप तहसील,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के हर कोने को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने...