दुर्ग के इन क्षेत्रों में 25 जून की शाम से 27 जून तक बंद रहेंगे मदिरा दुकानें… सामान्य / सार्वजनिक अवकाश भी घोषित… 30 जुन को रहेगा शुष्क दिवस

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के सात जिलों के आठ नगरीय निकायों में रिक्त आठ पार्षद पदों के लिए आगामी 27 जून को मतदान होना है। इसके मद्देनज़र राज्य शासन ने उक्त दिवस संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक / सामान्य आकाश घोषित किया है। इन जगहों में होने वाले चुनाव के तहत 25 जून की शाम पांच बजे से मतदान दिवस यानी 27 जून तक शुष्क दिवस भी घोषित किया गया है। इसके साथ ही मतगणना के लिए 30 जून को भी शुष्क दिवस रहेगा।