लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों नए चुनाव आयुक्त भी मौजूद थे। इसके साथ ही आयोग के सभी अफसर मौजूद थे। सीईसी ने बताया कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग होगी











