Loksabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में फर्स्ट फेज के चुनाव के लिए कुल 12 कैंडिडेट्स ने दाखिल किया नॉमिनेशन… कल दूसरे फेज के लिए नोटिफिकेशन होगा जारी, एक क्लिक में देखिये कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट…

  • प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए हैं कुल 18 नामांकन पत्र
  • दूसरे फेज के चुनाव के लिए अधिसूचना 28 मार्च को होगी जारी
  • द्वितीय चरण अंतर्गत तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे अभ्यर्थी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के चुनाव अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि, प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।

यहां क्लिक कर देखिये कैंडिडेट्स की लिस्ट

Exit mobile version