भिलाई। भिलाई में मारपीट कर झपटमारी करने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। सुपेला शराब भट्ठी के पास तीन बदमाशों ने मामा-भांजे से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने जबरन जेब में रखे 3500 रूपए लूट लिए थे। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से 3000 रूपए बरामद किया। थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2, सितंबर 2024 की शाम करीबन 05.30 बजे प्रार्थी निरंजन सिंह निवासी शांति नगर भिलाई द्वारा अपने भांजे के इन्द्रजीत सिंह के साथ ऑटो में सुपेला गये थे। देशी शराब भट्टी सुपेला के पास तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर इन्द्रजीत के जेब में रखे 3500 रूपये को बलपूर्वक झपटमारी कर छीनकर वहां से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुपेला पुलिस सूचना मिलते ही संदेही के तलाश में जुट गई। तथा प्रार्थी के बताये हुलिया व मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही संजय साव, सुरेन्द्र यादव एवं अनुप वासनिक को पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थी से लूटे गये रकम 3000 रूपये बरामद कराया। आरोपीगणों को आज दिनांक 03.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा – 304(2), 115(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्र.आर. मनीष अग्निहोत्री, आर. अजीत सिंह, विवेक सिंह, कपिल चैधरी का विशेष योगदान रहा है।
